Explore

Search

December 9, 2025 6:54 pm

ऑपरेशन अंकुश: पुलिस की लगातार तलाश रंग लाई, जशपुर से फरार तस्कर दबोचा गया

जशपुर। 21 नवम्बर 2025।जशपुर पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की धर-पकड़ के लिए संचालित ऑपरेशन अंकुश के तहत थाना आस्ता क्षेत्र के एक शराब तस्करी मामले में 09 माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस ने फरार आरोपी ईजराइल खान निवासी ग्राम साईं टांगर टोली, थाना लोदाम जिला जशपुर को पकड़कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

 मामला ऐसे हुआ था दर्ज

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 22 फरवरी 2025 को थाना आस्ता की पुलिस रात्रि गश्त पर थी। इसी दौरान जशपुर की ओर से तेज गति से आती एक सफेद पिकअप वाहन को हरकपुर चौक के पास रोका गया। वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे, जिन्होंने अपना नाम करामत शाह जमीर खान तथा ईजराइल खान बताया।

पुलिस को संदेह होने पर वाहन की तलाशी लेने पर 17 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। पुलिस ने करामत शाह और जमीर खान को मौके से गिरफ्तार कर लिया, वहीं ईजराइल खान वाहन को साइड में खड़ा करने का बहाना कर पुलिस को चकमा देते हुए पिकअप वाहन सहित फरार हो गया।

घटना के बाद तीनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया था। दो आरोपियों को पुलिस ने सबूतों के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था, जबकि मुख्य आरोपी ईजराइल खान फरार था।

 नौ माह से फरार आरोपी पर पुलिस की नजर

फरार आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी। इस बीच पुलिस की टेक्निकल टीम और मुखबिर की सूचना पर पता चला कि ईजराइल खान जशपुर क्षेत्र में छिपा हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देश पर थाना आस्ता की टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी।

दबिश के दौरान पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर घेराबंदी करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम की भूमिका

फरार आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी आस्ता उप निरीक्षक अर्जुन यादव प्रधान आरक्षक संदीप एक्का प्रधान आरक्षक बलथाजर तिग्गा आरक्षक अनिल भगत तथा आरक्षक सुमन टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एसएसपी का बयान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर आईपीएस शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन अंकुश के तहत फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में शराब तस्करी मामले में 09 माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS