बिलासपुर। कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को फोटो वायरल करने की धमकी देकर रुपये वसूलने का मामला सामने आया है। जिम में वर्कआउट के दौरान हुई पहचान पहले दोस्ती में बदली और फिर शादी के प्रस्ताव तक पहुंच गई, लेकिन जब युवती के परिजन इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं हुए तो युवक ने दबाव बनाने की कोशिश शुरू कर दी। युवती के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, युवती कुछ माह से जिम जा रही थी। इसी दौरान शहर के ही एक युवक से उसकी मुलाकात हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और युवक ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया। फोन पर बातों का सिलसिला बढ़ने के साथ दोनों की नजदीकियां भी बढ़ गईं। कई बार दोनों साथ में घूमने भी गए। युवती के परिजन को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने युवक के स्वभाव और उसकी पृष्ठभूमि को देखते हुए युवती को उससे दूरी बनाने की सलाह दी। परिजनों के समझाने के बाद युवती ने युवक से बातचीत बंद कर दी। इस बात से नाराज युवक ने उसके ऊपर दबाव बनाना शुरू कर दिया। उसने युवती को फोन कर शादी करने का दबाव डाला और मना करने पर आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी। आरोपी ने युवती के परिजन से भी संपर्क कर तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैलाने की धमकी देते हुए रुपये की मांग की। उसकी हरकतों से परेशान युवती और उसके परिजन मानसिक तनाव में आ गए। आखिरकार पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने युवती के आवेदन के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ धमकी, वसूली के प्रयास सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। उसे न्यायालय में पेश करने कार्रवाई की जा रही है।
प्रधान संपादक





