Explore

Search

December 9, 2025 10:08 pm

नहीं संभाल पाया बाइक की रफ्तार, दो लोगों की मौत, दो घायल

बिलासपुर। तेज रफ्तार बाइक चलाने के शौक ने एक युवक और एक वृद्ध की जान ले ली। मेंड्रा निवासी युवक अपने दोस्त की बाइक लेकर स्पीड में चला रहा था। बाइक पर नियंत्रण खोने से उसने सामने से आ रहे स्कूटी सवार वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि स्कूटी सवार किसान और बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक पर बैठे एक वृद्ध और बाइक पर सवार युवक को भी चोटें आई हैं। सकरी पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर एक का पोस्टमार्टम करा दिया है, जबकि दूसरे का पीएम परिजन के आने पर कराया जाएगा।


सकरी थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि मेंड्रा निवासी 78 वर्षीय गुलाबचंद शर्मा किसान थे। गुरुवार को वे अपने गांव के 70 वर्षीय परिचित रघुवंश खैरवार को साथ लेकर धान खरीदी केंद्र सैदा पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपनी जमीन और खरीदी से संबंधित जानकारी ली। दोपहर करीब तीन बजे दोनों स्कूटी पर गांव लौट रहे थे। इसी दौरान सैदा स्थित स्कूल के पास सामने से तेज रफ्तार बाइक चला रहा 18 वर्षीय प्रमोद तोंडे पहुंचा। गति बहुत तेज होने और संतुलन बिगड़ने से प्रमोद ने स्कूटी को सीधा टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सड़क से उतरकर नाली में गिर गई। इस टक्कर में गुलाबचंद शर्मा और बाइक चालक प्रमोद तोंडे के सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, रघुवंश खैरवार और बाइक में सवार भास्कर घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना सकरी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया और शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। पुलिस जांच में सामने आया कि प्रमोद स्पीड बाइक चलाने के लिए विशेष रूप से अपने दोस्त की बाइक मांगकर लाया था। स्कूल के पास मोड़ पर वह तेज रफ्तार में बाइक नियंत्रित नहीं कर पाया और हादसा हो गया। गुलाबचंद शर्मा के परिजनों की मौजूदगी में उनका पोस्टमार्टम कराया गया है। जबकि प्रमोद तोंडे का शव चीरघर में सुरक्षित रखा गया है।


माता-पिता दूसरे शहर में, भाई से संपर्क नहीं
हादसे के बाद पुलिस ने प्रमोद के साथ मौजूद भास्कर से पूछताछ की। उसने बताया कि प्रमोद मेंड्रा में अपने भाई के साथ रहता था, जबकि उसके माता-पिता दूसरे शहर में रहकर मजदूरी करते हैं। पुलिस ने शाम तक प्रमोद के भाई से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। अब उसके पहुंचने के बाद शुक्रवार को प्रमोद का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS