Explore

Search

January 25, 2026 11:50 pm

रिश्तेदार पर जानलेवा हमला कर जंगल में छुपा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर। रिश्तेदार पर चाकू से जानलेवा हमला कर फरार हुआ युवक आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बेलगहना पुलिस ने आरोपी को कुपाबांधा जंगल से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, कोटा क्षेत्र के बेलगहना चौकी अंतर्गत दारसागर में रहने वाले आदिल अंसारी ने हत्या के प्रयास की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित के मुताबिक, शालू अंसारी ने उसे घर के बाहर बुलाया और गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया। शोर सुनकर गांव का एक युवक बीच-बचाव करने पहुंचा तो आरोपी ने उस पर भी वार करने की कोशिश की। हमले के बाद घायल आदिल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसने पूरे मामले की शिकायत बेलगहना चौकी में की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बेलगहना पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की, लेकिन वह घटना के बाद गांव से फरार हो गया था। जांच के दौरान सुराग मिला कि आरोपी कुपाबांधा के घने जंगल में शरण लेकर छुपा हुआ है। इस पर पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

बाजार में निकाला जुलूस
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का बेलगहना बाजार में जुलूस भी निकाला। आरोपी युवक आए दिन नशे में धुत होकर बाजार में हंगामा करता था, जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान थे। गुरुवार को पुलिस ने कार्रवाई के दौरान उसे कान पकड़कर चलते हुए बाजार में घुमाया, ताकि अन्य असामाजिक तत्वों में भी कानून का डर पैदा हो। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अपराध और नशे से जुड़े मामलों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS