Explore

Search

December 9, 2025 10:08 pm

कालेज जा रही छात्रा से छेड़खानी, तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने खोली गुंडा फाइल

बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र में कालेज जा रही एक छात्रा से छेड़खानी का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के कारण पुलिस ने उनकी गुंडा फाइल खोल दी है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक व्यवहार और स्थानीय स्तर पर लगातार मिल रही शिकायतों के चलते सख्त कार्रवाई की गई है।

एएसपी अर्चना झा ने बताया कि बुधवार की सुबह क्षेत्र में रहने वाली छात्रा अपने कालेज जा रही थी। इसी दौरान तीन युवक तुषार साहू, कोमल साहू और हितेश साहू ने उसका रास्ता रोक लिया। छात्रा ने पुलिस को बताया कि युवकों ने पहले उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन जब उसने उन्हें अनदेखा किया तो उन्होंने छेड़खानी शुरू कर दी। युवती के विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। इससे डरकर छात्रा तुरंत घर पहुंची और परिजनों के साथ थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छेड़खानी, धमकी और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। गुरुवार को पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को क्षेत्र में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी तुषार साहू के खिलाफ थाने में 12 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। वहीं, हितेश साहू पर तीन और कोमल साहू पर चार मामले दर्ज हैं। युवकों का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड देखते हुए पुलिस ने तत्काल उनकी गुंडा फाइल खोलने की कार्रवाई की।


टीआई ने कहा बदमाशों के गतिविधियों की दें पुलिस को जानकारी
अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मामलों में पुलिस की प्राथमिकता पीड़ित की सुरक्षा और समाज में भयमुक्त वातावरण बनाना है। लगातार शिकायतों और आरोपियों की दबंगई के कारण उन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां कोर्ट के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, धमकी या आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत थाने में दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS