रायपुर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा समिति के सदस्य अभय नारायण राय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पहुंचकर छठ माता का प्रसाद अर्पित किया।
भूपेश बघेल इस समय बिहार विधानसभा चुनाव के प्रभारी होने के कारण बिहार दौरे पर हैं। उनकी अनुपस्थिति में राय ने बघेल परिवार के सदस्यों को प्रसाद दिया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फोन पर चर्चा के दौरान समिति के प्रति आभार व्यक्त किया और सभी को छठ पर्व की शुभकामनाएँ दीं।
अभय नारायण राय ने छठ माता का प्रसाद पूर्व मुख्य सचिव आर. पी. मंडल, बिलासपुर के कलेक्टर आईएएस संजय अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह तथा नगर निगम आयुक्त आईएएस अमित कुमार को भी छठ माता का प्रसाद भेंट किया।
रवि शुक्ला
प्रधान संपादक
×

