Explore

Search

October 29, 2025 9:36 pm

कोल इंडिया चेयरमैन ने किया एसईसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का शुभारंभ

बिलासपुर।एसईसीएल में सोमवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 की शुरुआत कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पी. एम. प्रसाद ने की।एसईसीएल मुख्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में सतर्कता: हमारी साझा ज़िम्मेदारी थीम के तहत सप्ताहभर चलने वाले कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन और लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद कोल इंडिया का कॉर्पोरेट गीत प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर कोल इंडिया चेयरमैन पी. एम. प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सीएमडी हरीश दुहन कोल इंडिया के कार्यकारी निदेशक समन्वय आलोक ललित कुमार, निदेशक तकनीकी-संचालन एन. फ्रैंकलिन जयकुमार निदेशक मानव संसाधन बिरंची दास निदेशक तकनीकी-योजना परियोजना रमेश चन्द्र महापात्र एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी सीवीओ हिमांशु जैन सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

अपने संबोधन में श्री प्रसाद ने कहा कि सतर्कता केवल एक सप्ताह की औपचारिकता नहीं होनी चाहिए बल्कि इसे कार्यसंस्कृति और जीवन का हिस्सा बनाना आवश्यक है। उन्होंने कहा जहां भी रहें जो भी कार्य करें उसमें निष्ठा पारदर्शिता और ईमानदारी का पालन जरूरी है। सतर्कता एक प्रक्रिया नहीं बल्कि संगठन की संस्कृति का अभिन्न अंग है।

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से सत्यनिष्ठा की शपथ ली तथा ईमानदारी और जवाबदेही के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।

गौरतलब है कि एसईसीएल में 18 अगस्त से 17 नवंबर 2025 तक तीन माह का निवारक सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत कर्मचारियों छात्रों और आमजन के लिए वाद-विवाद निबंध लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता, प्रशिक्षण सत्र, ग्राम सभाएँ, पौधरोपण और जन-जागरूकता रैलियाँ आयोजित की जा रही हैं। इस अभियान का उद्देश्य संगठन में पारदर्शिता निष्ठा और भ्रष्टाचार-मुक्त कार्यसंस्कृति को बढ़ावा देना है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS