Explore

Search

October 24, 2025 1:25 pm

अकड़ दिखाने की बात पर पड़ाेसी ने लाठी से किया हमला, तलवार दिखाकर दी जान से मारने की धमकी

बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के घुटकू लोनियापारा में सोमवार की सुबह आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद चार पड़ोसियों ने एक युवक और उसके परिजनों पर लाठी और तलवार से हमला कर दिया। गाली-गलौज और धमकी की इस घटना से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, लोनियापारा निवासी चंद्र प्रकाश लोनिया (22) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 20 अक्टूबर की सुबह करीब 8 से 8.30 बजे के बीच उनके पड़ोसी सेठ्ठी उर्फ दाऊराम लोनिया, बुजु उर्फ दिनेश लोनिया, रवि लोनिया और बुटानी उर्फ मनमोहन लोनिया उनके घर आ धमके। चारों ने आते ही चंद्र प्रकाश से कहा कि बहुत अकड़ दिखाने लगा है, और गाली-गलौज शुरू कर दी। इसी दौरान बुजु उर्फ दिनेश लोनिया ने चंद्र प्रकाश के पिता परस लोनिया पर लाठी से हमला कर दिया, जिससे उन्हें कंधे में गंभीर चोट आई। जब चंद्रप्रकाश ने बीच-बचाव की कोशिश की तो सेठ्ठी उर्फ दाऊराम लोनिया अपने घर से तलवार लेकर आ गया और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोप है कि उसने भी गंदी-गंदी गालियां दींमारपीट के दौरान बुजु उर्फ दिनेश ने चंद्र प्रकाश की मां केमीन लोनिया को भी धक्का-मुक्की करते हुए गले में चोट पहुंचाई। हमले से परिवार दहशत में आ गया और घटना के बाद कोनी थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का अपराध दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS