Explore

Search

October 24, 2025 3:31 am

गेवरा कोल माइंस में हुई झूमाझटकी सीआईएसएफ ने संभाली ज़िम्मेदारी

कोरबा। छत्तीसगढ़ के गेवरा कोयला खदान क्षेत्र में गुरुवार को हुई एक घटना के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ के जवानों और कुछ व्यक्तियों के बीच झूमाझटकी की स्थिति उत्पन्न हो गई।

सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में देखा जा सकता है कि सीआईएसएफ कर्मी मौके पर मौजूद लोगों को समझाने और शांत रखने का प्रयास कर रहे हैं, किंतु भीड़ आक्रामक रुख अपनाते हुए सशस्त्र बल से बहस करती नजर आती है।

अधिकारियों के अनुसार  यह क्षेत्र एक निषिद्ध खदान क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहाँ बिना अनुमति प्रवेश वर्जित है। उन्होंने कहा कि देशभर में संचालित लगभग 300 कोयला खदानों में माइन वर्किंग क्षेत्र में इस तरह का व्यवहार न केवल अनुचित है, बल्कि यह वैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन भी हो सकता है।सीआईएसएफ ने कहा कि बल ने संवेदनशील स्थिति में भी अधिकतम संयम बरता और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

एसईसीएल और जिला प्रशासन ने लोगों से सहयोग बनाए रखने और कानून व्यवस्था में सहयोग देने की अपील की है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS