Explore

Search

October 23, 2025 7:51 pm

तंत्र-मंत्र के शक में फूआ की टांगी से हत्या, फूफा पर भी किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

जशपुर। बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम जामुन जोबला में अंधविश्वास के चलते रिश्ते की फूआ की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने तंत्र-मंत्र के शक में अपनी फूआ पर टांगी से हमला कर उसकी हत्या कर दी और फूफा पर भी वार किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एसएसपी सिंह ने बताया क्या है मामला

एसएसपी आईपीएस शशि मोहन सिंह ने बताया कि ग्राम जामुन जोबला निवासी पंकज पहाड़ी (45) ने 21 अक्टूबर की शाम को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपनी पत्नी सुखाड़ी पहाड़ी (40) के साथ गांव के ही एक व्यक्ति के घर हड़िया पीने गया था। शाम करीब साढ़े पाँच बजे जब दोनों लौट रहे थे उसी दौरान सुखाड़ी पेशाब के लिए रुकी। तभी रिश्ते का भतीजा मुकेश पहाड़ी (22) टांगी लेकर पीछे-पीछे पहुंचा और अचानक फूआ सुखाड़ी पर टांगी से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने गए पंकज पर भी वार किया गया जिससे उसके पैर में चोट आई। डरकर पंकज वहां से भाग गया। कुछ देर बाद लौटकर देखा तो सुखाड़ी की गले में गंभीर चोट थी और उसकी मौत हो चुकी थी।उन्होंने बताया कि बगीचा क्षेत्र में तंत्र-मंत्र के शक में एक युवक ने अपनी फूआ की हत्या कर दी थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। हत्या में प्रयुक्त टांगी और कपड़े भी जब्त कर लिए गए हैं।

तंत्र-मंत्र का शक और जमीन विवाद बना का शक बना हत्या का कारण

बताया गया कि आरोपी मुकेश पहाड़ी और मृतिका के परिवार के बीच खेती की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। कुछ माह पूर्व इसी विवाद को लेकर झगड़ा भी हुआ था। आरोपी का कहना था कि उसके बच्चों की तबीयत लंबे समय से खराब चल रही थी और उसे शक था कि उसकी फूआ सुखाड़ी ने उन पर तंत्र-मंत्र कर दिया है। इसी अंधविश्वास और गुस्से में उसने यह कदम उठा लिया।

घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी को 

हत्या के बाद आरोपी मुकेश फरार हो गया था। बगीचा पुलिस टीम ने रातभर खोजबीन की और सूचना मिली कि आरोपी गांव के ही एक घर में छिपा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया और अपनी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टांगी व खून लगे कपड़े बरामद किए गए।

आरोपी को भेजा गया जेल 

थाना बगीचा पुलिस ने आरोपी मुकेश पहाड़ी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) व 109 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

इनकी रही महत्त्वपूर्ण भूमिका

मामले की विवेचना व गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक गौरव कुमार पांडे प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह आरक्षक फुलजेंस टोप्पो और नगर सैनिक बलिराम रवि की सराहनीय भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS