Explore

Search

October 23, 2025 2:10 pm

रिवर व्यू में सरेआम गुंडागर्दी: दोनों पक्षों पर एक साथ एफआईआर, सिविल लाइन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मचा हड़कंप

एसएसपी ने कहा कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई ,किसी को भी कानून व्यवस्था भंग करने की अनुमति नहीं

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रिवर व्यू इलाके में दो पक्षों के बीच हुए विवाद और मारपीट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। घटना के बाद पुलिस की सक्रियता से इलाके में शांति बहाल हो गई है।त्वरित कार्रवाई को लेकर एसएसपी ने सीएसपी और टीआई की भी तारीफ की।

पुलिस के अनुसार, एक पक्ष के युवक अपने मित्रों के साथ रिवर व्यू क्षेत्र में घूमने निकले थे, इस दौरान दूसरे पक्ष के दो युवकों ने कथित रूप से गाली-गलौज की, जिससे विवाद बढ़कर मारपीट में बदल गया।

सिविल लाइन पुलिस ने लाला राजक की रिपोर्ट पर नागेश बंजारे एवं एक विधि से संघर्षरत बालक के खिलाफ अपराध क्रमांक 1265/25, धारा 126(2), 296, 351(2), 115(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया है।

इसके साथ ही सार्थी खरे की रिपोर्ट पर लाला राजक और संदीप कश्यप के विरुद्ध भी इन्हीं धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

घटना में दोनों पक्षों के युवकों को चोटें आई हैं, जिनका पुलिस द्वारा तत्काल उपचार एवं चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। किसी को भी कानून व्यवस्था भंग करने की अनुमति नहीं

एसएसपी रजनेश सिंह ने मामले पर जहाँ सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए वही सख्त रूख अपनाते हुए कहा हम ऐसे मामलों पर कतई नरमी बरतने वाले नहीं हैं। जिन लोगों ने कानून तोड़ा है उन पर सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने आगे कहा कि पुलिस की कार्रवाई केवल एफआईआर दर्ज कर देने तक सीमित नहीं रहेगी यदि जांच में पर्याप्त साक्ष्य पाए गए तो आरोपियों की  अभियोजन और कड़ी कानूनी प्रक्रिया सुनिश्चित कराई जाएगी ताकि दोषियों को स्पष्ट संदेश मिले कि ऐसे कृत्य बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे।

एसएसपी सिंह ने सख्त तेवर दिखाते हुए यह भी स्पष्ट किया कि सिर्फ गिरफ्तार कर लेने भर से काम नहीं चलेगा हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि वे दोबारा वही करतूत न कर सकें। इसलिए आवश्यक होने पर रोकथाम संबंधी कदम न्यायालयीन कार्रवाइयों के लिए साक्ष्य संकलन अग्रिम जमानत के विरुद्ध दायर याचिका और अन्य वैधानिक प्रावधानों का सहारा लिया जाएगा।

पुलिस व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के निर्देश 

रिवर व्यू तथा आसपास के संवेदनशील स्थानों पर दैनिक तौर पर पेट्रोलिंग व निगरानी बढ़ाई जाए।आरोपियों के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड की त्वरित पड़ताल कर उन्हें निगरानी में रखा जाए और आवश्यक होने पर कड़े कदम उठाएँ जाएँ।क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज, मौके पर मौजूद गवाहों के भी बयान लेने के निर्देश दिए थाना स्तर पर ऐसे मामलों की फॉलो-अप रिपोर्टिंग अनिवार्य की जाए ताकि पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

एसएसपी ने की सराहना 

सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह और थाना प्रभारी की त्वरित कार्रवाई की एसएसपी रजनेश सिंह ने सार्वजनिक रूप से सराहना की और साथ ही कहा कि पुलिस नियमित रूप से उन स्थानों पर छानबिन करेगी जहाँ गुंडागर्दी की आशंका रहती है ताकि ऐसे तत्वों का पहले ही पता चल सके और वे कानून हाथ में लेने की साजिश न कर सकें।

रिवरव्यू में रोजाना इवनिंग वॉक करने वाले नागरिकों का कहना है कि आए दिन यहाँ ऐसे घटनाएं होती रहती हैं,वे चाहते हैं कि पुलिस केवल रिपोर्ट दर्ज करने के साथ संतुष्ट न रहे बल्कि दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई गिरफ्तारी अभियोजन और निगरानी भी करते हुए लगातार कार्रवाई करती रहे ताकि भविष्य में किसी की हिम्मत न हो।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS