बिलासपुर। जिले में पुलिस विभाग ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। एसएसपी रजनेश सिंह ने बुधवार को 31 पुलिस कर्मियों का तबादला आदेश जारी किया। इनमें 17 प्रधान आरक्षक और 14 आरक्षक शामिल हैं।

एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक बालमती यादव को कोनी थाने में पदस्थ किया गया है। इसी तरह अन्य 16 प्रधान आरक्षकों को भी जिले के विभिन्न थानों में नई पदस्थापना दी गई है। बताया गया कि तबादले का उद्देश्य थाना प्रभारियों को आवश्यक बल उपलब्ध कराना और पुलिस कार्य में दक्षता बढ़ाना है। एसएसपी ने साफ किया है कि सभी तबादले प्रशासनिक दृष्टि से किए गए हैं। जिन पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है, उन्हें शीघ्र अपने नए स्थान पर पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। लंबित मामलों की जांच में तेजी लाने के लिए थानों में बल भेजा गया है। नई पदस्थापना से उम्मीद है कि थानों में कामकाज में और अधिक तेजी आएगी तथा फील्ड में पुलिस की मौजूदगी और मजबूत होगी।

प्रधान संपादक




