Explore

Search

October 23, 2025 3:07 am

अमर वीरों को नमन : बस्तर में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस

जगदलपुर ।देश की एकता, अखंडता और आंतरिक सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस बलों के अमर वीरों को आज पूरे सम्मान के साथ याद किया गया। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर बस्तर संभाग मुख्यालय के अमर वाटिका, जगदलपुर में भव्य परेड का आयोजन किया गया, जिसमें बस्तर पुलिस सहित विभिन्न राज्य और केंद्रीय पुलिस बलों के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज आईपीएस सुन्दरराज पी. ने की। उन्होंने 1 सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 के बीच कर्तव्य पथ पर वीरगति प्राप्त 191 शहीदों के नाम पढ़कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इनमें से 130 जवान विभिन्न राज्य पुलिस बलों से और 61 जवान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों से थे। इसी अवधि में छत्तीसगढ़ पुलिस के 16 वीर सपूतों ने बस्तर में शांति और सुरक्षा की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया, वहीं बीएसएफ के 23 जवानों ने देश के अलग-अलग हिस्सों में शहादत प्राप्त की।

कार्यक्रम में सांसद बस्तर महेश कश्यप, कलेक्टर बस्तर हरीश एस.पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा वरिष्ठ अधिकारीगण जनप्रतिनिधि एवं शहीदों के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस दौरान शहीद परिवारों को सम्मानित भी किया गया।

आईपीएस सुन्दरराज पी. ने इस अवसर पर कहा कि इन वीर शहीदों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेकर बस्तर पुलिस शांति सुरक्षा और विकास के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन साहस समर्पण और निष्ठा के साथ करती रहेगी।

हर साल २१ अक्टूबर को मनाया जाने वाला पुलिस स्मृति दिवस उन बहादुर पुलिसकर्मियों की स्मृति को समर्पित है, जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर किए। यह दिवस देश की जनता और पुलिस बलों के बीच कर्तव्य, सम्मान और सेवा के बंधन को और अधिक सुदृढ़ करता है।

अमर वाटिका में आयोजित इस परेड के माध्यम से बस्तर पुलिस ने शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धा और कृतज्ञता व्यक्त की। परेड ग्राउंड में अमर शहीद अमर रहें के नारों से वातावरण गूंज उठा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS