Explore

Search

October 23, 2025 3:04 am

पुलिस स्मृति दिवस : जांजगीर-चांपा और सक्ति जिले के शहीद परिवारों को शॉल-श्रीफल देकर किया गया सम्मान

कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर जवानों को दी गई पुष्पांजलि

जांजगीर- चांपा ।कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर पुलिस जवानों की शहादत को नमन करते हुए मंगलवार को पुलिस लाइन खोखरा भाठा, जांजगीर में पुलिस स्मृति दिवस गरिमामय माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम में जिले के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, शहीद परिवार और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

21 अक्टूबर 1959 को भारत-चीन सीमा पर कर्तव्य का निर्वहन करते हुए सीआरपीएफ के 10 अधिकारी एवं जवानों ने सर्वोच्च बलिदान दिया था, जिनकी स्मृति में प्रतिवर्ष पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर पुलिस लाइन जांजगीर में आयोजित परेड में पुलिस जवानों ने शोक शस्त्र धारण कर शहीदों को सलामी दी तथा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

शहीदों के नाम पढ़े गए, परिवारों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक  आईपीएस विजय पांडेय ने वर्ष 01 सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 तक देश की आंतरिक सुरक्षा में शहीद हुए 191 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के नाम पढ़कर सुनाए। इसके बाद शहीदों की सूची को शहीद स्मारक में रखा गया।

परेड समाप्ति के पश्चात एसपी विजय पांडेय ने जिला जांजगीर-चांपा और जिला सक्ति के शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया तथा उनकी समस्याओं पर संवेदनशीलता के साथ चर्चा की।

सम्मानित हुए शहीद परिवारों में

प्रआर. रामशंकर पांडेय, ग्राम सिवनी नैला

आरक्षक रामकुमार कश्यप, थाना नवागढ़

प्रधान आरक्षक ललित खरसन

उप निरीक्षक लोकेश टंडन, रविदास चौक जांजगीर

आरक्षक समय लाल कश्यप, ग्राम पुछेली थाना बम्हनीडीह

उप निरीक्षक रूद्रप्रताप सिंह, सोनसरी थाना मुलमुला

उप निरीक्षक दीपक भारद्वाज, थाना मालखरौदा जिला सक्ति

आरक्षक अजीत सिंह, थाना डभरा

आरक्षक मनोहर लाल चंद्रा, थाना डभरा

आरक्षक मनोज कुमार बरेठ, थाना बाराद्वार

आरक्षक कमलेश कुमार साहू, थाना हसौद

सम्मान और अनुशासन से सजी परेड

स्मृति दिवस परेड का नेतृत्व प्लाटून कमांडर दिनेश सिंह चंदेल 11वीं वाहिनी, छ.स. बल पुटपुरा जांजगीर द्वारा किया गया। परेड के दौरान जवानों ने अनुशासन, समर्पण और कर्तव्य भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में विधायक ब्यास कश्यप जिला भाजपा अध्यक्ष अंबेश जांगड़े कांग्रेस कार्यकारिणी अध्यक्ष रमेश पैगवार सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार अति. पुलिस अधीक्षक शक्ति हरीश यादव डीएसपी कविता ठाकुर मुख्यालय विजय पैकरा सीएसपी योगिता बाली खापर्डे जिला सेनानी योगिता साहू रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी और अन्य थाना चौकी प्रभारी मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान पुलिस स्मारक पर मौन रखकर शहीदों के प्रति श्रद्धा व्यक्त की गई। उपस्थित जनों ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले इन अमर सपूतों की शहादत सदैव प्रेरणा देती रहेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS