Explore

Search

October 22, 2025 9:34 pm

बिलासपुर में पुलिस की सतर्कता के बीच दीपावली पर एसएसपी का सुरक्षा अलर्ट

एसएसपी स्वयं उतरे सड़कों पर ,शहरवासियों ने महसूस की सुरक्षित और शांतिपूर्ण दिवाली की खुशी,कहा इससे बेहतर कुछ नहीं

बिलासपुर। दीपोत्सव के पावन अवसर पर जिले में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरती है ।एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह के निर्देश पर जिलेभर में पैदल पेट्रोलिंग वाहन चेकिंग और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा कड़ी की गई है ताकि दीपोत्सव शांति पूर्ण तरीके से मनाया जा सके ।

एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा हमारा लक्ष्य है कि बिलासपुर जिले के लोगों की दिवाली शांति सुरक्षा और आनंदमय तरीके से बीते। इसके लिए हमारी टीम दिन-रात मेहनत कर रही है। यह सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ नियमों का पालन नहीं बल्कि जनता के विश्वास को मजबूत करने का माध्यम है।

पुलिस द्वारा शहर के व्यस्त बाजार धार्मिक स्थल और प्रमुख चौक चौराहों पर विशेष निगरानी रखी गई। साथ ही लोगों को आतिशबाजी और सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाए गए और सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के दिशा निर्देशों से भी आम जनता को अवगत कराया जा रहा है ।

एसएसपी ने अपने जवानों और अधिकारियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि समस्त थानों के कड़ी मेहनत और पैदल पेट्रोलिंग के कारण जिलेवासी सुरक्षित दीपावली का त्योहार मना सके यही कारण है कि पूरी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे ताकि जनता में सुरक्षा की भावना पैदा कर सकें।

इस बार स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शहर में शांतिपूर्ण माहौल और सुरक्षा व्यवस्था ने उनकी दिवाली की खुशियों में चार चांद लगा दिए है शहर की यातायात व्यवस्था हो या फिर सुरक्षा की सभी व्यवस्थाएँ बेहतर है और ऐसा ही होना चाहिए ।

एसएसपी रजनेश सिंह ने लोगों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें और किसी भी असामान्य गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या हेल्पलाइन नंबर पर दें।ताकि बिलासपुर पुलिस की यह मेहनत और जनता की सहभागिता मिलकर शहर में दिवाली के अवसर को और भी सुरक्षित और यादगार बना सके ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS