बलौदा बाजार ।पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता के निर्देश पर में सिटी कोतवाली पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
मामले की रिपोर्ट सिक्योरिटी गार्ड भागीरथी यादव द्वारा दर्ज कराई गई थी जिसमें बताया गया कि 15 अक्टूबर 2025 की रात करीब 12:30 बजे तीन आरोपी लक्की वर्मा योगेश यादव और शुभम ध्रुव, सभी निवासी ग्राम भद्रापाली चोरी की नीयत से अंबुजा सीमेंट प्लांट के अंदर घुसे थे।
गार्ड द्वारा देखे जाने पर आरोपी पहले भाग गए, लेकिन कुछ देर बाद लौटकर उन्होंने गार्ड के साथ अश्लील गाली-गलौज करते हुए, लोहे की धारदार वस्तु से हमला किया, जिससे उसे चोटें आईं। इसके बाद आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन और कवर में रखे ₹4000 नकद लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
रिपोर्ट के आधार पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 1002/2025 धारा 109(1), 309(4), 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।गिरफ्तार आरोपियों में लक्की वर्मा योगेश यादव शुभम ध्रुव शामिल है सभी भद्रापाली गांव के रहने वाले है ।
एसपी भावना गुप्ता ने मामले के शीघ्र खुलासे पर सिटी कोतवाली पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था और औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

प्रधान संपादक




