एसएसपी शशि मोहन सिंह बोले ठगी के सभी आरोपी चिह्नित, जल्द होंगे गिरफ्तार
जशपुर पत्थलगांव। किसानों और आम ग्रामीणों से करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का जशपुर पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांजगीर-चांपा और शक्ति जिले से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में 6 करोड़ रुपए की ठगी सामने आई है लेकिन रकम और आरोपियों की संख्या दोनों बढ़ने के आसार हैं।
फर्जी कंपनी के नाम पर निवेश का लालच,क्या कहा एसएसपी शशि मोहन सिंह ने
एसएसपी आईपीएस शशि मोहन सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया आरोपी हरिशरण देवांगन निवासी जैजैपुर, जिला शक्ति और संतोष कुमार साहू निवासी मुदुपर जिला जांजगीर-चांपा ने सी बुल्स ग्लोबल सॉल्यूशन नाम की फर्जी कंपनी के जरिए ग्रामीणों को झांसा दिया। आरोपियों ने कृषि उत्पाद और ट्रेडिंग कंपनी बताकर निवेश पर हर दिन 1% ब्याज और 10 महीनों में रकम दोगुनी से ज्यादा करने का लालच दिया था।
5 महीने तक ब्याज दिया, फिर साइट बंद कर रकम हड़पी
शुरुआत में कंपनी ने निवेशकों को 5 महीने तक ब्याज का भुगतान किया। बाद में वेबसाइट बंद कर दी गई और कंपनी के डायरेक्टरों ने फोन उठाना बंद कर दिया। जब निवेशकों ने रकम मांगी तो उड़ीसा के सुंदरगढ़ में मीटिंग कर हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड और नई कंपनी के नाम पर उनसे दस्तावेज लेकर ठगी को वैध दिखाने का प्रयास किया।
ग्रामीणों ने लगाया 6 करोड़ से ज्यादा की रकम
इस संबंध में प्रार्थी जागेश्वर लाल यादव ने बताया कि उसने अकेले 1.80 करोड़ रुपए लगाए थे। अन्य निवेशकों लक्ष्मण केशवानी 95 लाख कमलेश यादव 10 लाख भूषण पटेल 33 लाख डॉ. पीताम्बर साय निराला 25 लाख और राजेश देवांगन 15 लाख समेत कुल लगभग 6 करोड़ रुपए की ठगी हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित हुई विशेष टीम
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एसडीओपी धुर्वेश जायसवाल के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम ने शक्ति और जांजगीर पुलिस के सहयोग से दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अपराध कबूल, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
एसएसपी बोले ठगी के सभी आरोपी चिह्नित, जल्द होंगे गिरफ्तार
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पत्थलगांव क्षेत्र में कृषि प्रोडक्ट और शेयर मार्केट ट्रेडिंग के नाम पर फर्जी कंपनी बनाकर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बाकी आरोपी भी चिह्नित किए जा चुके हैं जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।
इनकी रही अहम अहम भूमिका
मामले की जांच और गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत पांडे उपनिरीक्षक संतोष तिवारी आरक्षक आशीषन टोप्पो राजेंद्र रात्रे और कमलेश्वर वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

प्रधान संपादक




