बिलासपुर। तारबाहर और सरकंडा थाना क्षेत्र में दो युवकों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पहले तारबाहर में मारपीट हुई, फिर बदले की भावना में ठेकेदार के घर के बाहर खड़ी थार कार में आग लगा दी गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तारबाहर क्षेत्र के विनोबा नगर निवासी श्रेयांश कंडा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे वह साईं मंदिर के पास अपनी दोस्त के साथ खड़ा था। तभी सरकंडा के राजकिशोर नगर स्थित देविका विहार कालोनी निवासी अनुराग ठाकुर अपने दोस्तों निखिल नागवानी और साहिल सोनकर के साथ वहां पहुंचा। पुराने विवाद और थाने में शिकायत की बात को लेकर तीनों ने बेसबॉल स्टीक और स्टील पाइप से श्रेयांश की पिटाई कर दी। मारपीट के बाद आरोपी अपनी थार कार से वहां से भाग निकले। इसके बाद श्रेयांश ने अपने दोस्तों आनंद दास मानिकपुरी और गौरव पटेल को बुलाया और देर रात करीब ढाई बजे वे अनुराग के घर पहुंचे। तीनों ने वहां खड़ी थार कार पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और फरार हो गए। शनिवार सुबह अनुराग के पिता अजय सिंह ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों आरोपितों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया। वहीं, श्रेयांश की शिकायत पर पुलिस ने अनुराग और उसके साथियों निखिल नागवानी तथा साहिल सोनकर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पक्षों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

त्योहार पर सख्ती, बदमाशों को दी चेतावनी
त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया है। सरकंडा, तारबाहर और सिविल लाइन क्षेत्रों में पुलिस ने रातभर अभियान चलाकर बदमाशों की धरपकड़ की। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि सार्वजनिक शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रधान संपादक




