Explore

Search

December 7, 2025 5:32 am

बैराज के पास घूम रही थी युवती, कुछ देर बाद अरपा नदी में मिली लाश

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कुदुदंड स्थित अरपा नदी पर बने बैराज के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नदी में एक युवती की लाश तैरती हुई दिखाई दी। सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर मर्ग कायम किया। फिलहाल युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के थानों को तस्वीर भेजकर पहचान कराने की कोशिश कर रही है।


सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर बैराज के पास टहलने आए लोगों ने नदी में एक युवती की लाश देखी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना थाना सिविल लाइन को दी। टीआई सुम्मत साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकलवाया गया। प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि सुबह लगभग नौ बजे के आसपास एक युवती बैराज के किनारे घूमती देखी गई थी। इसके बाद वह अचानक लापता हो गई। कुछ घंटे बाद उसकी लाश पानी में तैरती मिली। मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ के बावजूद युवती की पहचान नहीं हो सकी। वह स्थानीय नहीं लग रही थी। पुलिस ने उसकी उम्र करीब 22 से 25 वर्ष बताई है। शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। इससे उसकी मौत डूबने से हुई है या किसी अन्य कारण से, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने आसपास के सभी थानों, शहर की गुमशुदगी शाखा और सोशल मीडिया के माध्यम से भी युवती की तस्वीर भेज दी है। इससे युवती की पहचान हो सकेगी। शव को मरच्यूरी में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि युवती की पहचान होते ही परिजनों को सूचना दी जाएगी और फिर आगे की जांच की दिशा तय की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS