बिलासपुर। मस्तूरी थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक तेज रफ्तार में बुलेट बाइक चलाते हुए हाईवे पर नियंत्रण खो बैठा और रेलिंग से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मरच्यूरी भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र के तिराहे के पास की है। शनिवार की शाम एक बुलेट बाइक सवार बिलासपुर की ओर से मस्तूरी की ओर जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार के कारण बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे उतर गई और सड़क किनारे बनी रेलिंग से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना मस्तूरी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे टीआई हरीशचंद्र टांडेकर और उनकी टीम ने शव को कब्जे में लेकर मरच्यूरी भेजा। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। फिलहाल बाइक के नंबर के आधार पर उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है। टीआई टांडेकर ने बताया कि युवक की पहचान होने के बाद उसके परिजनों को सूचना दी जाएगी और पोस्टमार्टम कराई जाएगी। साथ ही हादसे की जांच की जा रही है कि बाइक की रफ्तार कितनी थी। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज लिए गए हैं। साथ ही किसी अन्य वाहन की वजह से यह दुर्घटना हुई इसकी भी जांच की जा रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में आए दिन तेज रफ्तार वाहन दुर्घटना का कारण बनते हैं।

प्रधान संपादक




