Explore

Search

December 8, 2025 6:00 am

भगवान धन्वंतरि जयंती पर मेडिसेवा संस्थान में हुआ पूजन-अर्चन

नीमा सुल्तानपुर इकाई द्वारा मनाई गई धन्वंतरि जयंती

सुल्तानपुर ,भगवान धन्वंतरि जयंती के शुभ अवसर पर शनिवार को मेडिसेवा संस्थान, गोलाघाट सुल्तानपुर में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नीमा शाखा सुल्तानपुर इकाई द्वारा श्रद्धा एवं उत्साहपूर्वक धन्वंतरि जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक विधि-विधान से भगवान धन्वंतरि के पूजन-अर्चन के साथ हुआ। उपस्थित चिकित्सकों एवं गणमान्य जनों ने जनकल्याण हेतु प्रार्थना की कि भगवान धन्वंतरि सभी को आयुर्वेदिक औषधियों से रोगमुक्त कर आरोग्य प्रदान करें तथा स्वस्थ व्यक्तियों के स्वास्थ्य की रक्षा करें।

इस अवसर पर नीमा सुल्तानपुर इकाई के अध्यक्ष डॉ. डी.एस. मिश्रा एवं सचिव डॉ. पी.के. सिंह के साथ-साथ डॉ. आर.एन. सिंह, डॉ. वी.के. भगत, डॉ. आत्मजीत सिंह, डॉ. एस.के. श्रीवास्तव, डॉ. राजीव सिंह, डॉ. आदित्य कुमार दूबे, डॉ. आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ. प्रवीन कुमार शर्मा, डॉ. दुर्गेश कुमार मिश्रा सहित अनेक चिकित्सक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम के समापन पर सभी ने आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार एवं जनस्वास्थ्य संवर्धन का संकल्प लिया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS