Explore

Search

October 23, 2025 4:31 pm

पिता और बड़े भाई ने मिलकर छोटे भाई के फर्जी हस्ताक्षर से निकाले छह लाख

बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के बहतराई निवासी एक युवक के साथ उसके ही पिता और बड़े भाई ने धोखाधड़ी कर दी। दोनों ने युवक के फर्जी हस्ताक्षर कर संयुक्त बैंक खाते से छह लाख रुपये निकाल लिए। इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब युवक को खाते और जमीन की पैदावार के रुपयों की जानकारी मिली। शिकायत पर पुलिस ने पिता और बड़े भाई के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, बहतराई निवासी शिवांग शेखर (32) ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पिता और बड़े भाई सिद्धार्थ शंकर ने उसके साथ मिलकर बिल्हा क्षेत्र के ग्राम निपनिया में 2.46 एकड़ और ग्राम भोजपुरी में 1.50 एकड़ जमीन खरीदी थी। दोनों जगह की जमीन संयुक्त रूप से खेती के लिए उपयोग की जा रही थी। पैदावार बेचने के बाद प्राप्त राशि को जिला सहकारी बैंक में खुले संयुक्त खाते में जमा किया जाता था। शिवांग के अनुसार, उसे इस खाते के संचालन की जानकारी नहीं थी। कुछ समय पहले जब उसे खाते के बारे में पता चला, तो उसने बैंक जाकर खाता बंद करने का आवेदन दिया। इस दौरान बैंक रिकॉर्ड जांचने पर सामने आया कि 1 जनवरी 2018 से 16 जून तक लगभग 12 लाख रुपये का लेनदेन हुआ, जिसमें से छह लाख रुपये उसके हिस्से के थे। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि सहकारी समिति से उसके नाम पर खाद और लोन भी लिया गया है। धोखाधड़ी का अंदेशा होने पर शिवांग ने अपने पिता और बड़े भाई के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने फर्जी हस्ताक्षर कर रुपये निकालने और छलपूर्वक लोन लेने के आरोप में दोनों के खिलाफ  जुर्म दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS