Explore

Search

October 18, 2025 11:06 am

बिना जांच बिलासपुर में पत्रकारों पर नहीं होगी एफआईआर, एसएसपी ने जारी किया सर्कुलर

प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलीप यादव के नेतृत्व में पदाधिकारियों और सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर आईएएस  संजय अग्रवाल और एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह से की मुलाकात

बिलासपुर ।बिलासपुर जिले में बिना जांच किसी पत्रकार पर प्राथमिकी एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी, यदि वह बिलासपुर प्रेस क्लब का सदस्य है। इस संबंध में पुलिस एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह ने निर्देश जारी किए हैं।

एसएसपी सिंह के अनुसार प्रेस क्लब के किसी सदस्य के खिलाफ गंभीर शिकायत प्राप्त होने पर एफआईआर दर्ज करने से पहले डीएसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम गठित की जाएगी। इस टीम में बिलासपुर प्रेस क्लब की कार्यकारिणी से नामित एक सदस्य को भी शामिल किया जाएगा। जांच सदस्य की उपस्थिति में की जाएगी और आरोप सिद्ध होने पर ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।

शुक्रवार को बिलासपुर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलीप यादव के नेतृत्व में पदाधिकारियों और सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर आईएएस  संजय अग्रवाल और एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह से मुलाकात की। अध्यक्ष दिलीप यादव ने बताया कि हाल के वर्षों में पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर की संख्या बढ़ी है, जिनमें कुछ मामले फर्जी भी पाए गए हैं। इससे पत्रकारों में असुरक्षा की भावना बढ़ी है और पुलिस पत्रकार संबंधों में खाई उत्पन्न हुई है।

प्रेस क्लब की आपात बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि किसी सदस्य के खिलाफ बिना जांच एफआईआर दर्ज नहीं की जानी चाहिए। क्लब ने प्रस्ताव रखा कि शिकायतों की जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में की जाए और प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधि भी जांच टीम में शामिल हो।

एसएसपी सिंह ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से किसी पत्रकार के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई नहीं की जाएगी और पत्रकारों को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में गोपीनाथ डे संदीप करियार लोकेश वाघमारे रमेश राजपूत कैलाश यादव वरिष्ठ पत्रकार रवि शुक्ला अखलाख खान श्याम पाठक राकेश परिहार मनीष शर्मा उषा सोनी अमित संतवानी उत्पल सेन गुप्ता पंकज गुप्ते अरविंद मिश्रा संजीव सिंह शुभम श्रीवास आशीष मौर्य अनुज श्रीवास्तव, दिब्येंदु सरकार शेख असलम जिया उल्लाह खान प्रियंका सिंह मधु खान नीरज माखीजा मोनू गोंड और अन्य सदस्य शामिल थे।

कलेक्टर ने कहा पत्रकारों को हर संभव मदद करेंगे 

प्रेस क्लब ने कलेक्टर और एसएसपी को अवगत कराया कि समाचार कवरेज के दौरान क्लब सदस्य जिया उल्ला खान पर हाल में जानलेवा हमला हुआ था। हमलावर की पत्नी ने उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी थी। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मामले में कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि पत्रकारों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS