बिलासपुर। छत्तीसगढ़ भारत कराते अकादमी के खिलाड़ी मेहफूज अली ने 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में लगातार चौथी बार स्वर्ण पदक जीतकर एक बार फिर राज्य का गौरव बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन लोक शिक्षण संचालनालय के तत्वावधान में बिलासपुर में किया गया, जिसमें प्रदेश के पांचों संभागों के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
मेहफूज अली ने 19 वर्ष बालक वर्ग के 65 किलोग्राम वजन वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही वह आगामी राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता, जो जनवरी माह में पुणे में आयोजित की जाएगी, में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मेहफूज अली बचपन से ही कराते खेल से जुड़े हैं और कक्षा चौथी से निरंतर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने स्कूल खेलों के साथ-साथ कराते फेडरेशन की विभिन्न राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी छत्तीसगढ़ को कई स्वर्ण और रजत पदक दिलाए हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर सेंट जोसेफ इंग्लिश मीडियम स्कूल, तारबाहर की प्राचार्या सिस्टर प्रिया व्यायाम शिक्षक राकेश देवांगन कोच खेत्रो महानंद एवं शिवा निर्मलकर साथ ही प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिलीप यादव पूर्व अध्यक्ष इरशाद अली उपाध्यक्ष गोपी डे कोषाध्यक्ष लोकेश बाघमारे सहसचिव रमेश राजपूत पिता नौशाद अली और छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव रवि शुक्ला ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

प्रधान संपादक




