Explore

Search

October 18, 2025 11:06 am

वीडियो: चलती थार में लगी आग से मचा हड़कंप, अग्रसेन चौक पर थमी रफ्तार

बिलासपुर। दिवाली की रौनक के बीच शुक्रवार की शाम अग्रसेन चौक पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब चलती थार में अचानक आग लग गई। चौराहे के बीचोंबीच वाहन में धुआं और लपटें उठती देख लोगों में हड़कंप मच गया। कुछ ही मिनटों में तीन दिशाओं से आ रहे वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक थार का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।

सिविल लाइन थाना प्रभारी सुम्मत साहू ने बताया कि शाम करीब छह बजे के आसपास सीएमडी चौक की ओर से अग्रसेन चौक की दिशा में आ रही थार में अचानक आग लग गई। वाहन के बोनट से धुआं उठता देख ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी सड़क किनारे रोक दी। वह जैसे ही नीचे उतरा, सामने के हिस्से में आग तेजी से फैल गई। कुछ ही सेकंड में वाहन लपटों से घिर गया। यह नजारा देखकर आसपास के लोग घबरा गए। त्योहार के कारण पहले से ही व्यस्त चौराहे पर लोगों की भीड़ और वाहनों की रफ्तार रुक गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल यातायात डायवर्ट किया और भीड़ को पीछे हटाया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और पानी की बौछारों से आग पर काबू पाया। सौभाग्य से हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह जल गया।


दुकानदारों में दहशत, बाजार में मची अफरा-तफरी
अग्रसेन चौक पर त्योहार के कारण उस समय भारी भीड़ थी। अचानक लगी आग से आसपास के दुकानदारों और ग्राहकों में दहशत फैल गई। कई दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर सड़क से दूर भाग निकले। वहीं आसपास खड़े वाहन चालकों ने भी अपने वाहन आनन-फानन में हटा लिए। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया गया और यातायात को सामान्य किया गया। पुलिस का कहना है कि आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। आशंका है कि थार में शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। वाहन को जब्त कर जांच की जा रही है। त्योहार के बीच हुए इस हादसे से कुछ समय के लिए पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS