Explore

Search

December 7, 2025 3:33 am

शिक्षा और आत्मनिर्भरता ही सशक्त भारत की नींव : तोखन साहू

बिलासपुर।केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री और बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने कहा कि शिक्षा और आत्मनिर्भरता ही सशक्त भारत की नींव है। उन्होंने युवाओं से विकसित भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया।

तोखन साहू डॉ. सी. व्ही. रमन विश्वविद्यालय, कोटा बिलासपुर के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने नव-दीक्षित विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा आप सभी युवा भारत के भविष्य हैं। अपने ज्ञान, कर्म और संकल्प से विकसित भारत के निर्माण में योगदान दें।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने में युवाओं की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका भी उपस्थित रहे। उनके सान्निध्य से आयोजन का वातावरण प्रेरणादायक बना रहा।

दीक्षांत समारोह के पश्चात श्री साहू ने शासकीय हाई स्कूल धनरास और शासकीय उच्च माध्यमिक शाला करगी कलां में आयोजित सरस्वती निःशुल्क साइकिल वितरण समारोह में छात्राओं को साइकिल वितरित की।

उन्होंने कहा कि शिक्षा ही आत्मनिर्भरता आत्मविश्वास और प्रगति का मार्ग प्रशस्त करती है।साहू ने कहा कि छात्राओं को साइकिल प्रदान कर शिक्षा और स्वावलंबन की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाया गया है जो प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विज़न को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार शिक्षा, कौशल विकास और महिला सशक्तिकरण के माध्यम से हर वर्ग को सशक्त बना रही है, ताकि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के अनुरूप भारत निरंतर विकास की ओर अग्रसर रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS