वर्धा।पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक ने कहा कि मीडिया समय के साथ तेजी से बदल और बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में सफल मीडिया प्रबंधन के लिए योजनाबद्ध रणनीति और प्रभावी क्रियान्वयन आवश्यक है।
डॉ पाठक महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा में मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत आयोजित ऑनलाइन पुनश्चर्या प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकसित भारत में जनसंपर्क एवं जनसंचार की भूमिका विषय पर व्याख्यान दे रहे थे।
डॉ. पाठक ने कहा कि संपर्क जनसंपर्क और व्यावसायिकता के तत्व किसी व्यक्ति, संस्था या कंपनी को उत्कृष्टता की ओर ले जा सकते हैं। ब्रांडिंग और छवि निर्माण आज प्रगति के महत्वपूर्ण उपकरण बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था के कर्मचारी ही उसके वास्तविक ब्रांड एंबेसेडर होते हैं।
उन्होंने बताया कि अच्छे जनसंपर्क के लिए व्यक्तिगत और मित्रवत संबंध बेहद आवश्यक हैं। अपने व्याख्यान में उन्होंने प्रभावी मीडिया प्रबंधन विज्ञापन ब्रांडिंग समारोह आयोजन समूह विशेष के लिए भ्रमण और बैठकों के आयोजन जैसे पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।
डॉ. पाठक ने जनसंपर्क में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर बल देते हुए कहा कि मशीन लर्निंग डेटा सुरक्षा निर्णय क्षमता में सुधार मीडिया नैतिकता और डिजिटल संचार जैसे क्षेत्र विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
कार्यक्रम में जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. संदीप वर्मा और जनसंपर्क अधिकारी बी. एस. मिरगे उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिक्षकों और शोधार्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से सक्रिय सहभागिता की।

प्रधान संपादक




