Explore

Search

December 7, 2025 3:33 am

दो स्कूटी में बदमाशों ने लगाई आग, पेट्रोल की बोतल छोड़कर भागे

बिलासपुर। शहर के जूना बिलासपुर स्थित कतियापारा मोहल्ले में देर रात बदमाशों ने दो स्कूटी में आग लगा दी। घटना उस समय हुई जब प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा एक छात्र अपने कमरे में सो रहा था। मोहल्ले में मची अफरा-तफरी के बीच लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कतियापारा निवासी चंद्रकांत उर्फ छोटू इंदुआ किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। गुरुवार की रात वे कोचिंग से लौटकर करीब 11.30 बजे घर आए और अपनी स्कूटी दुर्गा मंदिर के पास खड़ी कर सो गए। रात लगभग 2.30 बजे उनके कमरे में धुआं भरने लगा। जब वे बाहर निकले तो देखा कि उनकी स्कूटी धू-धू कर जल रही थी। पास में खड़ी एक और स्कूटी भी आग की चपेट में आ गई थी। चंद्रकांत ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को जगाया। मोहल्ले के लोगों ने बाल्टी और पाइप से पानी डालकर किसी तरह आग बुझाई। इस दौरान मौके पर पेट्रोल से भरी एक बोतल पड़ी मिली, जिससे आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने पेट्रोल डालकर स्कूटी में आग लगाई और भाग गए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। छात्र चंद्रकांत ने घटना की लिखित शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। फिलहाल बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना के पीछे शामिल लोगों का पता लगा लिया जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS