Explore

Search

October 23, 2025 3:32 am

किराए पर खाता देकर ठगी करना पड़ा महंगा, जशपुर पुलिस ने चेन्नई से पकड़ा आरोपी

जशपुर।ऑनलाइन ठगी के मामलों पर लगातार सख्ती बरत रही जशपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने किराए पर बैंक खाता म्यूल अकाउंट देने वाले एक युवक को चेन्नई से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान जहुरूल इस्लाम (23 वर्ष), निवासी राजीव नगर थाना बागबहोर, जिला बरपेटा (असम) के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना बैंक खाता ठगों को किराए पर दे रखा था, जिसके माध्यम से ठगों ने जशपुर जिले के एक व्यक्ति से 2 लाख 35 हजार रुपये की ठगी की थी।

एएसपी अनिल सोनी ने बताया क्या है मामला

वर्ष 2024 में चौकी आरा क्षेत्र के ग्राम टुकुटोली निवासी राजू साय (50 वर्ष) के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सऐप मैसेज आया था। मैसेज में बताया गया था कि उनका पीएम किसान निधि योजना चालू हो गया है और एक एप लिंक पर क्लिक करने को कहा गया था।राजू साय ने लिंक पर क्लिक किया तो कुछ ही मिनटों में उनके खाते से 2 लाख 35 हजार रुपये उड़ गए।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल बीएनएस की धारा 318, 318(4) और 120(बी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

इस तरह पुलिस पहुंची आरोपी तक

जांच के दौरान पुलिस ने पीड़ित के बैंक खाते का स्टेटमेंट खंगाला।जांच में सामने आया कि रकम के हिस्से असम के तीन अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए गए 85,000 एक खाते में 1 लाख दूसरे खाते में और 50,000 जहुरूल इस्लाम के एक्सिस बैंक खाते में ट्रांसफर हुए।इसके बाद रकम झारखंड के धनबाद से एटीएम के जरिए निकाली गई थी।टेक्निकल टीम की मदद से आरोपी जहुरूल इस्लाम की लोकेशन चेन्नई में पाई गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस शशि मोहन सिंह के निर्देश पर विशेष टीम चेन्नई रवाना की गई जिसने आरोपी को हिरासत में लेकर जशपुर लाया।

खुलासा में बोला आरोपी

पूछताछ में जहुरूल इस्लाम ने बताया कि उसने वर्ष 2024 में एक्सिस बैंक में खाता खुलवाया था और कुछ समय बाद पासबुक एटीएम कार्ड और चेकबुक अपने ही पड़ोसी गांव के व्यक्ति को दे दिए थे।उसी व्यक्ति के माध्यम से ठगों ने उसके खाते का उपयोग किया।पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर अन्य संदिग्धों को भी चिन्हित कर लिया है।आरोपी के मोबाइल फोन और खाता से लिंक सिम को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

म्यूल अकाउंट क्या होता है एसएसपी ने बताया 

म्यूल अकाउंट वह बैंक खाता होता है, जिसे उसका धारक किराए पर किसी और को दे देता है।अपराधी इन खातों का उपयोग साइबर ठगी या अवैध लेन-देन के लिए करते हैं।बदले में खाताधारक को तय रकम दी जाती है।ऐसे खातों से ठगी की रकम के ट्रांजेक्शन छिपाना आसान हो जाता है।एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम ने आरोपी जहुरूल इस्लाम को चेन्नई से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

उन्होंने कहा किराए पर बैंक खाता देना भी अपराध की श्रेणी में आता है। जशपुर पुलिस ऐसे खाताधारकों पर सख्त निगरानी रख रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

एसएसपी ने की अपील

जशपुर एसएसपी सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि लोग किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अपने बैंक खाते एटीएम कार्ड या मोबाइल नंबर को किसी और के उपयोग के लिए न दें। यह आपके लिए गंभीर कानूनी परेशानी का कारण बन सकता है।यह अपराध है इससे बचने के लिये सावधानी बरतें ।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी आरा सहायक उप निरीक्षक चंद्रप्रकाश त्रिपाठी आरक्षक कलेश्वर और अरुण तिग्गा की सराहनीय भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS