Explore

Search

December 7, 2025 4:30 am

सतर्कता की भावना को जन-जन तक पहुँचाने एसईसीएल में सतर्कता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता आयोजित

17 टीमों ने हिस्सा लिया, सतर्कता हमारी साझा ज़िम्मेदारी विषय पर किया गया आयोजन 

बिलासपुर।केन्द्रीय सतर्कता आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार एसईसीएल में चल रहे तीन माह के निवारक सतर्कता अभियान के तहत मुख्यालय बिलासपुर में अंतर-क्षेत्रीय नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सतर्कता, हमारी साझा ज़िम्मेदारी विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में एसईसीएल के मुख्यालय, संचालन क्षेत्रों तथा वर्कशॉप्स की कुल 17 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने अपने दमदार अभिनय और प्रभावशाली संवादों के माध्यम से ईमानदारी पारदर्शिता और जवाबदेही के मूल्यों का संदेश जन-जन तक पहुँचाया।

नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को जहाँ एक ओर सोचने पर विवश किया, वहीं सतर्कता के महत्व को रोचक अंदाज में सामने रखा। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों ने युवा कलाकारों के जोश और संदेशप्रधान प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की।

एसईसीएल के तीन माह के इस अभियान का उद्देश्य संगठन में पारदर्शिता की संस्कृति को सुदृढ़ करना और प्रत्येक कर्मचारी में निष्ठा एवं जिम्मेदारी की भावना को जागृत करना है। अभियान के अंतर्गत न केवल कर्मियों बल्कि स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए भी विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं।

इसके साथ ही अधिकारियों कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम सभाएँ सत्यनिष्ठा शपथ पौधरोपण और जन जागरूकता अभियान जैसी कई गतिविधियाँ भी सतत रूप से संचालित की जा रही हैं, जिनसे भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ जन सशक्तिकरण का संदेश फैलाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि एसईसीएल में इस वर्ष 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा, जिसके तहत भी अनेक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।उक्त जानकारी एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी सनीश चन्द्रा ने दी ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS