बैरक नंबर-15 से निकला सनसनीखेज वीडियो, खोजी पत्रकार के खुलासे से मचा हड़कंप
खोजी पत्रकार मुकेश एस. सिंह ने ट्वीट के जरिए वीडियो और फोटो सबूत साझा किए
जेल प्रशासन पर उठे गंभीर सवाल, जांच के आदेश जारी
रायपुर। राजधानी की सेंट्रल जेल एक बार फिर चर्चाओं के केंद्र में है। जेल की बैरक नंबर-15 से एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने जेल के भीतर चल रहे अपराधियों के गठजोड़ और अवैध गतिविधियों का पर्दाफाश कर दिया है।
इस चौंकाने वाले खुलासे का श्रेय जाता है छत्तीसगढ़ के खोजी पत्रकार मुकेश एस. सिंह को। उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से यह वीडियो और फोटो सबूत साझा किए, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि रायपुर सेंट्रल जेल की दीवारों के भीतर अपराधियों का दबदबा किस हद तक है।
https://x.com/truth_finder04/status/1978788325826977908?s=46

सूत्रों के मुताबिक, यह वीडियो 13 से 15 अक्टूबर 2025 के बीच रिकॉर्ड किया गया था। वीडियो में कैदी मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए वीडियो कॉल करते नजर आ रहे हैं, जो जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

जानकारी के अनुसार, मोह. रशीद अली उर्फ़ राजा बैज़ाद, जो क्राइम नंबर 317/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) में थाना टिकरापारा में दर्ज मामले में आरोपी है, 11 जुलाई 2025 से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है।

इसी राजा बैज़ाद ने जेल के अंदर से अपने रिश्तेदार को वीडियो कॉल की और उसी कॉल के दौरान वीडियो बनाकर बाहर भेज दिया, ताकि यह दिखाया जा सके कि जेल की बैरक नंबर-15 में उसी का राज चलता है।
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जेल मुख्यालय में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं, जबकि प्रदेशभर में इस घटना को लेकर जेल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

प्रधान संपादक




