Explore

Search

October 15, 2025 3:09 am

सराफा उद्योग को राहत की आस: कमल सोनी ने रखी मांग,सीएम बोले लोकहित का विषय, जल्द बनेगी नई नीति

रायपुर ।राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में विश्व मानक दिवस के मौके पर आयोजित मानक महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा गुणवत्ता ही आत्मनिर्भर भारत की पहचान है।उन्होंने सभी को गुणवत्ता शपथ दिलाते हुए कहा कि मानक सिर्फ नियम नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की रीढ़ हैं।

सीएम साय बोले पारदर्शिता और उपभोक्ता अधिकार सर्वोपरि

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर क्षेत्र में मानकों का पालन पारदर्शिता और उपभोक्ता अधिकारों की सुरक्षा के लिए जरूरी है।उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो BIS के कामों की सराहना करते हुए कहा कि बीआईएस का हॉलमार्क अब उपभोक्ता विश्वास का प्रतीक बन चुका है।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न संस्थाओं और मानक क्लबों को सम्मानित किया, बीआईएस के स्टॉलों का अवलोकन किया और BIS Care App को उपभोक्ता सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी उपलब्धि बताया। खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि जागो ग्राहक जागो का संदेश आज समाज में गुणवत्ता और सजगता का प्रतीक बन गया है।

कमल सोनी ने रखी बड़ी मांग स्वर्णकला बोर्ड गठन की बात

इस मौके पर छत्तीसगढ़ ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने मुख्यमंत्री के सामने स्वर्णकला बोर्ड के गठन की मांग रखी।उन्होंने कहा जैसे मध्यप्रदेश और राजस्थान में स्वर्णकला बोर्ड हैं, वैसे ही छत्तीसगढ़ में भी सुनारी कला और कारीगरों के संरक्षण के लिए बोर्ड बनना चाहिए।कमल सोनी ने बताया कि BIS हॉलमार्किंग लागू होने से सराफा कारोबार में पारदर्शिता और उपभोक्ता विश्वास बढ़ा है।यह व्यवस्था व्यापारियों और ग्राहकों के बीच भरोसे की नई नींव रख रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा सरल व पारदर्शी नीति बनेगी

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस मांग को लोकहित से जुड़ा विषय बताते हुए कहा कि सरकार इस पर जल्द निर्णय लेगी।उन्होंने आश्वासन दिया कि सराफा व्यवसाय से जुड़ी नीतियों को सरल और पारदर्शी बनाया जाएगा, ताकि व्यापार को नई दिशा मिल सके।

कमल सोनी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सराफा व्यवसायियों की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गुणवत्ता पारदर्शिता और विश्वास पर आधारित व्यापारिक माहौल बनेगा।

कार्यक्रम में शामिल हुए कई गणमान्य

कार्यक्रम में एनआईटी रायपुर के निदेशक एन. व्ही. रमन्ना राव चेम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष सतीश थोरानी इस्पात प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक ए. के. चक्रवर्ती कैट अध्यक्ष परमानंद जैन और स्टील रिरोलर्स संघ अध्यक्ष संजय त्रिपाठी सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।मुख्यमंत्री साय ने कहा जब हर नागरिक गुणवत्ता को अपना धर्म मानेगा तभी सच्चे अर्थों में विकसित भारत का सपना साकार होगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS