Explore

Search

October 14, 2025 10:52 pm

जनदर्शन में पहुँचा 4 लाख 60 हजार की ठगी का मामला,कलेक्टर ने मामले को एसएसपी के पास भेजते हुए कार्रवाई के दिए निर्देश 

बिलासपुर ।कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मंगलवार को साप्ताहिक जनदर्शन में सैकड़ों ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। सुबह से ही कलेक्टोरेट परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। कलेक्टर ने एक-एक आवेदक से बातचीत कर उनकी समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल और निगम कमिश्नर अमित कुमार भी मौजूद रहे।

जनदर्शन में इस बार सबसे ज्यादा आवेदन रोजगार आवास बिजली और राजस्व से जुड़ी शिकायतों से संबंधित रहे। अन्नपूर्णा कॉलोनी की एक महिला ने कलेक्टर को बताया कि नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 3 लाख 60 हजार की ठगी की गई है। कलेक्टर ने मामले को तुरंत एसएसपी के पास भेजते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसी तरह अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास, लिंक रोड की अधीक्षिका पर कम प्रतिशत वाली छात्राओं को प्रवेश देने की शिकायत की गई। इस पर कलेक्टर ने आदिवासी विकास विभाग के आयुक्त को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

तखतपुर क्षेत्र की वृद्धा बिरझा बाई समेत कई लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने की मांग रखी, जिस पर जिला पंचायत सीईओ को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

ग्राम कुकदा के एक ग्रामीण ने पटवारी के लापता रहने की शिकायत करते हुए बताया कि उसकी अनुपस्थिति के कारण किसानों का एग्रीस्टैक पंजीयन और अन्य काम अटके हुए हैं। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम मस्तुरी को तत्काल जांच के निर्देश दिए।

नगर पंचायत तिफरा में समाजों को आबंटित जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत भी सामने आई, जिसे कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को कार्रवाई के लिए भेजा।

मस्तुरी के दिनेश कुमार ने अपने पिता की सांप के काटने से हुई मौत पर मुआवजे की मांग की। कलेक्टर ने यह मामला एसडीएम मस्तुरी को सौंपा।

वहीं, तखतपुर के सोनबांधा ग्राम पंचायत के लोगों ने बार-बार बिजली गुल होने की शिकायत कर नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की। कलेक्टर ने प्रकरण को सीएसईबी को भेजते हुए जल्द समाधान के निर्देश दिए।

जनदर्शन में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जों से जुड़े कई मामले भी पहुंचे। कलेक्टर ने इन सभी प्रकरणों पर संबंधित विभागों को शीघ्र और निष्पक्ष कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS