टीआई अजय झा की टीम थी अभियान पर, भागते वक्त बोतल टूटने से युवक को लगी चोट,एएसपी अभिषेक सिंह करेगे जांच
बलौदाबाजार। कोतवाली पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान बीती रात एक हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक घायल हो गया, जिसे पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार, 12 की रात करीब 9 बजे थाना सिटी कोतवाली को सूचना मिली कि रिसदा रोड के पास खुले मैदान में कुछ युवक शराब पी रहे हैं। सूचना मिलते ही टीआई अजय झा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर युवक भागने लगे। इसी दौरान हितेश्वर भट्ट नामक युवक भागते-भागते गिर पड़ा।
गिरने के समय उसकी पिछली जेब में रखी शराब की बोतल टूट गई, जिससे उसके शरीर के पिछले हिस्से में कांच की चोट लग गई। पुलिस कर्मियों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार युवक की स्थिति खतरे से बाहर है।
टीआई अजय झा ने बताया कि घटना पूरी तरह से आकस्मिक थी। पुलिस ने मौके पर किसी प्रकार की मारपीट नहीं की। नशे के खिलाफ अभियान के दौरान युवक भागते समय गिरा जिससे उसे चोट आई। हमने खुद उसे अस्पताल भिजवाया।
क्या कहा एएसपी अभिषेक सिंह ने
इस घटना की निष्पक्ष जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह को जांच अधिकारी बनाया गया है।
इस बीच घटना के बाद कुछ राजनीतिक दलों ने टीआई पर आरोप लगाते हुए विरोध दर्ज कराया है।एएसपी सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है ।
हालांकि पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मामला किसी भी प्रकार के अत्याचार का नहीं बल्कि एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का है।

प्रधान संपादक




