Explore

Search

October 14, 2025 3:59 pm

सीएम के निर्देशों का दिखा असर, बिलासपुर पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर कसा शिकंजा

पुलिस के सघन अभियान से बिलासपुर में नशे के कारोबारियों में हड़कंप,बीते 24 घंटे में तीन थानों की पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब और प्रतिबंधित कैप्सूल का बड़ा जखीरा किया बरामद

बिलासपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा कलेक्टर एसपी कांफ्रेंस में मादक पदार्थों के खिलाफ मिशन मोड में कार्रवाई के निर्देश देने के बाद बिलासपुर पुलिस ने पूरे जिले में अभियान तेज कर दिया है।

आईजी रेंज आईपीएस संजीव शुक्ला के सुपरविजन और एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब और नशीले कैप्सूल का बड़ा जखीरा जब्त किया है।

चकरभाठा में अवैध शराब फैक्ट्री पर छापा, तीन गिरफ्तार

थाना चकरभाठा क्षेत्र के ग्राम पिरैया में नदी किनारे अवैध रूप से महुआ शराब तैयार करने की सूचना पर पुलिस ने रेड कार्यवाही की।

मौके से तीन आरोपियों  संजू भारद्वाज, सुभाष भारद्वाज दोनों निवासी पिरैया और अजय लहरें निवासी बकरकुदा को गिरफ्तार किया गया।

छापे के दौरान पुलिस ने 150 लीटर महुआ शराब पांच एल्युमिनियम हण्डा पांच झोंकनी पाइप पांच स्टील गंज पांच गैस सिलेंडर और दस डिब्बे भरी शराब बरामद की। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 30 हजार बताई गई है।

आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क)(च), 34(2), 59(क) एवं बीएनएस की धारा 111(1) के तहत संगठित अपराध का प्रकरण दर्ज किया गया है।

पचपेड़ी में दो तस्कर पकड़े गए, 20 लीटर कच्ची शराब जब्त

थाना पचपेड़ी पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया।

मुखबिर से सूचना मिलने पर टीम ने ग्राम बेल्हा से धुर्वाकारी मार्ग पर घेराबंदी की और एक मोटरसाइकिल से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम विनोद पाटले और चंद्र प्रकाश रात्रे बताए गए हैं, दोनों निवासी पचपेड़ी। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।

कोनी में नशीली कैप्सूल की तस्करी का भंडाफोड़

थाना कोनी पुलिस ने नशे के विरुद्ध बड़ी सफलता हासिल करते हुए 698 नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल जब्त किए हैं।

कार्रवाई में प्रयुक्त स्विफ्ट कार, एक मोबाइल फोन और 300 नगद भी जब्त किए गए। जब्त सामग्री की कुल कीमत 3,14,837 बताई गई है।

गिरफ्तार आरोपी आरिफ़ मोहम्मद निवासी महामाया पारा, घुटकू है। उसकी निशानदेही पर दवा दुकान संचालक निशांत गोस्वामी को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर नेटवर्क की कड़ियां खंगाल रही है।

एसएसपी बोले , नशे के खिलाफ अभियान और तेज होगा 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह ने कहा कि नशे के अवैध कारोबार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। जिले में लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।उन्होंने कहा कि नशे से समाज को मुक्त करने का अभियान पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

जिलेभर में दिखा अभियान का असर

मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों और पुलिस के सघन अभियान से बिलासपुर में नशे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि अब किसी भी रूप में अवैध शराब या नशीले पदार्थों का कारोबार जिले में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस का यह अभियान अब मिशन मोड में जारी है और आने वाले दिनों में और भी कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS