Explore

Search

October 15, 2025 12:23 am

कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन ,मुख्यमंत्री साय उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश के कानून व्यवस्था की कर रहे हैं समीक्षा

मुख्यमंत्री साइबर क्राइम और इससे जुड़े आपराधिक गतिविधियों की कर रहें है गहन समीक्षा

अंतर्विभागीय समन्वय के साथ लगातार साइबर जागरूकता अभियान चलाने की हो विशेष पहल,साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर का व्यापक रूप से हो प्रचार-प्रसार

रेंज लेवल में 5 साइबर थाने संचालित, 9 थानों का शीघ्र होगा संचालन

रायपुर। प्रदेश में जारी कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने आज उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश की कानून व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में गृह मंत्री विजय शर्मा मुख्य सचिव विकास शील अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह सहित रेंज आईजी कलेक्टर एसपी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं ।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था, नवीन आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन, महिला एवं बालिका से जुड़े अपराधों, मादक पदार्थों के व्यापार और साइबर अपराधों की गहन समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला और बालिका से जुड़े अपराधों में संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ कार्रवाई की जाए तथा ऐसे मामलों में निर्धारित समयावधि में चालान प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि नशे से अन्य अपराधों को बढ़ावा मिलता है, इसलिए नशीली दवाओं एवं मादक पदार्थों के व्यापार पर सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने और पिटएनडीपीएस एक्ट के मामलों में समयसीमा के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रदेश में शांति व्यवस्था अपराध नियंत्रण मादक पदार्थों की रोकथाम और संवेदनशील क्षेत्रों में प्रशासनिक तत्परता जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और प्रत्येक जिले में पुलिस एवं प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित किया जाए।

रोज बदलते है साइबर अपराध के तरीके, लोगों को दी जाए इसकी जानकारी

मुख्यमंत्री ने बैठक में साइबर अपराध और उससे जुड़ी आपराधिक गतिविधियों की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध के तरीके लगातार बदल रहे हैं, ऐसे में लोगों को इसकी जानकारी दी जाए और अंतर्विभागीय समन्वय के साथ निरंतर साइबर जागरूकता अभियान चलाया जाए।

नशा खोरी के ख़िलाफ़ जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नशाखोरी के खिलाफ व्यापक मुहिम चलाकर युवाओं को जागरूक करें ताकि युवाओं को नशे से मुक्ति मिल सके ।

बैठक में मुख्यमंत्री ने साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर के व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया। बैठक में बताया गया कि वर्तमान में रेंज स्तर पर पांच साइबर थाने संचालित हैं, जबकि नौ नए साइबर थानों का संचालन शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा को लेकर दिए महत्वपूर्ण निर्देश

सड़क सुरक्षा मानकों का पालन करने पर हो कड़ी कार्रवाई,हेलमेट, सीट बेल्ट पहनने और नशे में वाहन चलाने वालों में हो कानून का भय ब्लैक स्पॉट को चिन्हांकित कर दुर्घटना के कारणों को भी दूर करने के निर्देश ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS