Explore

Search

October 15, 2025 12:20 am

एस.आर. हॉस्पिटल एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज, चिखली दुर्ग में विद्यार्थियों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

चेयरमैन संजय तिवारी ने दी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं

दुर्ग। एस.आर. हॉस्पिटल एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज, चिखली दुर्ग में शनिवार को पैरामेडिकल टेक्नीशियन कोर्स के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन संजय तिवारी ने विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

यह एक वर्षीय पैरामेडिकल टेक्नीशियन सर्टिफिकेट कोर्स छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल से मान्यता प्राप्त है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात विद्यार्थियों का पंजीयन काउंसिल में किया जाता है, जिसके बाद वे सरकारी एवं निजी संस्थानों में नौकरी हेतु आवेदन करने के पात्र होते हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने कहा कि एस.आर. हॉस्पिटल एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज का माहौल पारिवारिक एवं सहयोगपूर्ण है। शिक्षकों के मार्गदर्शन में उन्होंने एक वर्ष का कोर्स सफलतापूर्वक पूर्ण किया है, जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ा है। विद्यार्थियों ने संस्थान के सभी शिक्षकों एवं स्टाफ का आभार व्यक्त किया और अपने परिजनों एवं मित्रों को भी इस कोर्स के लिए प्रेरित करने की बात कही।

इस अवसर पर कॉलेज के डायरेक्टर अजय तिवारी प्रिंसिपल विजय गवांडे अरविंद खैरवार संजय गुप्ता विनिता नेहा ठाकुर सीमा शर्मा रेशमा साहू प्रशांत देवांगन यमुना पटेल जाकीर हुसैन प्रियेश मिश्रा रूपा चेलक सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS