Explore

Search

October 14, 2025 4:04 pm

एसएसपी की सख्ती : सरकंडा पुलिस ने महिला संबंधी अपराध के आरोपी को महज़ दस घंटे में किया गिरफ्तार

बिलासपुर। महिला संबंधी अपराध के एक मामले में थाना सरकंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज होने के महज 10 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

सीएसपी निमितेश सिंह के अनुसार पीड़िता ने थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह पढ़ाई के लिए गांव से बिलासपुर आई हुई थी। इसी दौरान फरवरी 2025 में उसकी पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से साजिद अहमद नामक युवक से हुई। दोनों के बीच बातचीत बढ़ने के बाद आरोपी ने उसे घुमाने के बहाने अपने किराये के मकान में बुलाया और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया।

आरोपी ने इस दौरान घटना का वीडियो अपने मोबाइल में गुप्त रूप से रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर फरवरी से अक्टूबर 2025 तक लगातार पीड़िता का शोषण करता रहा। आरोपी ने घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।

तंग आकर पीड़िता ने आखिरकार अपनी मां को घटना की जानकारी दी जिसके बाद थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

एसएसपी के निर्देश पर एएसपी सिटी राजेन्द्र जायसवाल सीएसपी सरकंडा निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निलेश पांडे के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी साजिद अहमद पिता मुस्ताक अहमद निवासी जामा मस्जिद के पास मानपुर थाना सुरजपुर को मात्र 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपी की शीघ्र पतासाजी और गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निलेश पांडे एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS