Explore

Search

January 25, 2026 11:50 pm

एसईसीएल ने विशेष अभियान 5.0 की शुरुआत की, 37 लाख वर्ग फुट क्षेत्र को स्वच्छ और मुक्त करने का लक्ष्य

बिलासपुर।एसईसीएल ने स्वच्छता दक्षता और अपशिष्ट प्रबंधन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष अभियान 5.0 की शुरुआत की है। इस व्यापक पहल के तहत कंपनी ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में स्थित अपने 203 चिन्हित स्थलों पर 37 लाख 50 हजार वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र को स्वच्छ और पुनर्जीवित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

एसईसीएल ने इस अभियान में अपशिष्ट प्रबंधन, स्क्रैप निपटान, इलेक्ट्रॉनिक एवं भौतिक फाइलों की समीक्षा जैसे प्रमुख बिंदुओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है।

अभियान के प्रमुख लक्ष्य

लगभग 37.5 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल वाले 203 स्थलों की सफाई और रखरखाव।करीब 3,000 मीट्रिक टन स्क्रैप सामग्री का सुरक्षित निपटान।

2,000 भौतिक फाइलों और 6,500 ई-फाइलों की विस्तृत समीक्षा।

अपशिष्ट सामग्री से सृजनात्मक कलाकृतियों का निर्माण कर चक्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना।

एसईसीएल का यह अभियान न केवल कार्यस्थलों की स्वच्छता और सौंदर्य में सुधार करेगा, बल्कि डिजिटल दस्तावेजीकरण और कुशल परिसंपत्ति प्रबंधन को भी सशक्त बनाएगा। यह पहल भारत सरकार के “स्वच्छता एवं सुशासन में दक्षता” के विजन के अनुरूप है।

पिछले वर्ष बना राष्ट्रीय रिकॉर्ड,उल्लेखनीय है कि विशेष अभियान 4.0

गौर तलब हो कि पिछले साल 4.0 अभियान के दौरान एसईसीएल ने कई श्रेणियों में अपने लक्ष्य पार किए थे। कंपनी ने सफाई स्थलों की संख्या खाली की गई जगह और स्क्रैप निपटान के मामले में सभी कोयला सार्वजनिक उपक्रमों में शीर्ष स्थान हासिल किया था।

साथ ही जनसंपर्क और दृश्यता के क्षेत्र में भी एसईसीएल अग्रणी रही कंपनी ने कोल इंडिया की सभी सहायक कंपनियों में सबसे अधिक ट्वीट और प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर संचार और क्रियान्वयन में राष्ट्रीय स्तर पर एक नया मानक स्थापित किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS