Explore

Search

October 15, 2025 10:39 am

एसएसपी आईपीएस विजय अग्रवाल ने ली पाटन अनुविभाग की समीक्षा बैठक

लंबित अपराधों के शीघ्र निराकरण और निगरानी बदमाशों पर सख्ती के निर्देश

दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय अग्रवाल ने पाटन अनुविभाग के थाना प्रभारियों और विवेचकों की समीक्षा बैठक ली। बैठक थाना उतई परिसर में आयोजित की गई जिसमें लंबित अपराधों और चालानों की थानावार समीक्षा की गई।

एसएसपी अग्रवाल ने दो टूक में कहा कि सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण 60 से 90 दिनों के भीतर हर हाल में किया जाए। जिन मामलों में आरोपी दूसरे राज्य में हैं वहां पुलिस टीम भेजने के लिए अनुमति लेकर त्वरित कार्रवाई करने की दिशा में काम करने की आवश्यकता है ।

बैठक में प्रत्येक थाना क्षेत्र के गुंडा निगरानी बदमाशों और गैंग हिस्ट्रीशीटरों पर सतत निगरानी रखने पर जोर दिया गया। उन्होंने थाना प्रभारी बीट और सब-बीट स्तर पर बदमाशों के चालचलन आय के स्रोत और गतिविधियों की नियमित जानकारी लेने तथा जेल में निरुद्ध अपराधियों की मॉनिटरिंग जारी रखने के निर्देश दिए।

एसएसपी ने कहा कि थाना आने वाले फरियादियों की शिकायतों को प्राथमिकता से सुनकर समुचित निराकरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट और चारपहिया चालकों को सीट बेल्ट के उपयोग को अनिवार्य करने की समझाईस दे और नहीं मानने पर कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए।

उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन रहता है इसलिए सभी कर्मचारी रोजाना योग और व्यायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।

बैठक में एसडीओपी पाटन अनूप लकड़ा थाना प्रभारी उतई महेश ध्रुव अमलेश्वर टीआई बसंत बघेल पाटन टीआई अनिल साहू रानीतराई टीआई पुरुषोत्तम कुर्रे जामगांव टीआई फागूराम साहू सहित अन्य विवेचक उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS