रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रायपुर आगमन पर हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि अमित शाह का छत्तीसगढ़ आगमन हमारे लिए गौरव का विषय है। उनका सान्निध्य हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके नेतृत्व में प्रदेश विकास शांति और सुरक्षा की दिशा में नए आयाम गढ़ेगा।
साहू ने आगे कहा कि गृहमंत्री का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक्सल मुक्त भारत मिशन को नई गति देने वाला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश के बस्तर समेत सभी नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति सुरक्षा और विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मोदी सरकार के नेतृत्व में अब इन इलाकों में बंदूक की जगह विकास और विश्वास का माहौल बन रहा है।
हवाई अड्डे पर स्वागत के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा गया। नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने शाह के स्वागत में पुष्पगुच्छ भेंट किए और प्रदेश में शांति व विकास के लिए केंद्र की योजनाओं पर विश्वास जताया।

प्रधान संपादक




