Explore

Search

October 15, 2025 11:17 am

बलौदा एसपी की पहल पर पहली बार हुआ ओपन शतरंज टूर्नामेंट, 200 खिलाड़ियों ने दिखाया दिमागी दमखम

यातायात, साइबर जागरूकता और नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस ने कराया आयोजन

चार वर्गों में हुआ मुकाबला, 12 घंटे तक चला रोमांच

अदिति लक्ष्य भाग्यश्री और रूपेश बने विजेता

एसपी भावना गुप्ता ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

बलौदाबाजार।बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा शनिवार को इंडोर स्टेडियम बलौदाबाजार में पहली बार ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25वें वर्ष प्रवेश पर्व एवं छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर आयोजित इस प्रतियोगिता को यातायात जागरूकता, साइबर जागरूकता एवं नशा मुक्ति अभियान से जोड़ा गया था।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8 बजे दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन जनपद पंचायत अध्यक्ष सुलोचना यादव कलेक्टर दीपक सोनी पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता एवं वनमंडलाधिकारी श्री गणेश धम्मशील उपस्थित रहे।

चार वर्गों में हुआ मुकाबला, 12 घंटे तक चला रोमांच

सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चली प्रतियोगिता में कुल 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मुकाबले चार वर्गों 15 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिका तथा 15 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष-महिला वर्ग में कराए गए। प्रत्येक वर्ग में कुल सात राउंड खेले गए जिसमें खिलाड़ियों ने जबरदस्त रणनीतिक कौशल दिखाया।

अदिति लक्ष्य भाग्यश्री और रूपेश बने विजेता

प्रतियोगिता में 15 वर्ष से कम बालिका वर्ग में अदिति पांडे ने बाजी मारी, जबकि नित्या वैष्णव द्वितीय रहीं।

बालक वर्ग में लक्ष्य गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और प्रांजल सिंह उपविजेता बने।

वहीं 15 वर्ष से अधिक महिला वर्ग में भाग्यश्री पटेल ने पहला स्थान हासिल किया रोशनी साहू दूसरे स्थान पर रहीं।इसी तरह पुरुष वर्ग में रूपेश कुमार मिश्रा विजेता बने और वैभव साहू उपविजेता रहे।

एसपी आईपीएस भावना गुप्ता ने किया पुरस्कृत, हेलमेट वितरण से दिया संदेश

समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र ट्रॉफी और नगद पुरस्कार प्रदान किए। साथ ही यातायात सुरक्षा जागरूकता के तहत दर्शकों को हेलमेट वितरण भी किया गया।

आयोजन के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। देर रात तक इंडोर स्टेडियम में लोगों की भीड़ बनी रही और हर चाल पर तालियों की गूंज सुनाई देती रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS