Explore

Search

October 15, 2025 6:15 pm

वीडियो: घर में घुसकर मारपीट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति और बेटे लूटकर ले गए सोने के जेवर


बिलासपुर। बिल्हा क्षेत्र के मोहभट्ठा में शुक्रवार की रात पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य गौरी तुलसी बघेल के पति व बेटे सहित अन्य परिजनों ने एक युवक के घर में घुसकर जमकर मारपीट की और तोड़फोड़ करने के साथ सोने के गहनों की लूट की। घटना से मोहल्ले में दहशत का माहौल है।

मोहभट्ठा निवासी सरस्वती गायकवाड़ (38) ने बिल्हा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे देवराज गायकवाड़ की शादी वर्ष 2022 में पेंड्रीडीह निवासी पल्लवी से हुई थी। दोनों की एक साल की बेटी है। पल्लवी पिछले आठ महीने से मायके में रह रही है। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में विवाद चल रहा था। शुक्रवार की रात करीब आठ बजे पल्लवी के पिता तुलसी बघेल अपने बेटों अमित, लक्की, विरेंद्र, भोपू और दिलीप के साथ पहुंचे। उन्होंने आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाया और अंदर घुसते ही लाठी, लोहे की रॉड, तलवार व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उन्होंने देवराज और परिवार के सदस्यों से मारपीट की, यहां तक कि घर आए मेहमानों को भी नहीं बख्शा।

हमलावरों ने घर के टीवी, फ्रिज, कूलर, डायनिंग टेबल, खिड़की और दरवाजों को तोड़ डाला। वहीं बाहर खड़ी कार में भी तोड़फोड़ की गई। इस दौरान उन्होंने देवराज के गले से सोने की चेन और अंगूठी तथा सरस्वती गायकवाड़ के गले से सोने की माला जबरन निकाल ली। मारपीट और लूटपाट के बाद आरोपी वहां से भाग निकले। घटना के बाद घायल सरस्वती गायकवाड़ ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मारपीट, तोड़फोड़ और लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS