Explore

Search

October 17, 2025 1:52 am

एसईसीएल मुख्यालय में विश्व फार्मासिस्ट दिवस धूमधाम से मनाया गया

बिलासपुर। एसईसीएल मुख्यालय स्थित इंदिरा विहार डिस्पेंसरी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख चिकित्सा सेवाएँ डा. श्रुतिदेव मिश्रा मुख्य अतिथि तथा इंदिरा विहार स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. अरिहंत जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर एसईसीएल मुख्यालय के सभी चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ कर्मचारी एवं स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान धन्वंतरि के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण से हुई। इसके पश्चात् मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि डा. मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि हर वर्ष सितंबर माह में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाने का उद्देश्य फार्मासिस्टों के योगदान को सम्मानित करना है। इस वर्ष की थीम थिंक हेल्थ थिंक फार्मासिस्ट फार्मासिस्ट की भूमिका को केवल दवाइयों के वितरण तक सीमित न मानते हुए उन्हें प्रमुख स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के रूप में रेखांकित करती है। उन्होंने कहा कि दवाओं की सही आपूर्ति, रोगी देखभाल और स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में फार्मासिस्टों की भूमिका सराहनीय है।

विशिष्ट अतिथि डा. अरिहंत जैन ने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ हैं। वे धैर्य और करुणा से रोगियों की सेवा करते हैं। कठिन परिस्थितियों में भी उनकी प्रतिबद्धता, डॉक्टरों की लिखावट को समझने की क्षमता और अतिरिक्त समय तक सेवा देने का जज्बा सराहनीय है।

इस अवसर पर मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने फार्मासिस्टों श्रीमती शैलजा दाभाडे प्रणब दास पंकज कुमार जायसवाल आलोक जायसवाल मनमोहन टेलर नीलेश अहिरवार श्रीमती अमीता जायसवाल सहित अमृत फार्मेसी के सभी फार्मासिस्टों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में चीफ फार्मासिस्ट नीलेश अहिरवार एवं श्रीमती अंकिता पांडेय ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उद्घोषणा का संचालन श्रीमती सीना बिन्नी श्रीमती अनुपमा क्षेत्री और श्रीमती विनीता मसीह ने किया।

कार्यक्रम के दौरान फार्मासिस्टों की निष्ठा और सेवा भावना की सराहना की गई तथा स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके योगदान को अमूल्य बताया गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS