एसपी आईपीएस भावना गुप्ता ने कहा आयोजन का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा नशा मुक्ति और साइबर सुरक्षा को लेकर समाज में जागरूकता फैलाना
बलौदाबाजार।छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25वें वर्ष प्रवेश पर्व छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर शनिवार, 04 अक्टूबर 2025 को जिला पुलिस बलौदाबाजार-भाटापारा की ओर से ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता यातायात नशा मुक्ति एवं साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत इनडोर स्टेडियम बलौदाबाजार में संपन्न हो रही है।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11 बजे होगा इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व उच्च शिक्षा एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा तो कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर दीपक सोनी करेंगे ।वहीं वन मंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील भी विशेष रूप मौजूद रहेंगे ।
विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल नगरपालिका परिषद अध्यक्ष अशोक जैन तथा जनपद पंचायत अध्यक्ष सुलोचना यादव होगे ।
प्रतियोगिता का संचालन पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता के निर्देशन में किया जा रहा है।

एसपी भावना गुप्ता से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 7.30 बजे से प्रतिभागियों का पंजीकरण एवं नाश्ता ,इसके बाद राउंड दर राउंड शतरंज की बिसात पर खिलाड़ी अपनी रणनीतियों का प्रदर्शन करेगे ।
• राउंड 01 सुबह 9.00 बजे
• राउंड 02 सुबह 10.00 बजे
• राउंड 03 दोपहर 12.30 बजे
• राउंड 04 दोपहर 1.20 बजे
• दोपहर भोजन अवकाश 2.00 से 3.00 बजे तक
• राउंड 05 अपराह्न 3.00 बजे
• राउंड 06 अपराह्न 4.00 बजे
• राउंड 07 शाम 5.00 बजे
प्रतियोगिता में 15 वर्ष से कम एवं उससे अधिक आयु वर्ग के लड़के-लड़कियां भाग ले रहे हैं।

आयोजन का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा नशा मुक्ति और साइबर सुरक्षा को लेकर समाज में जागरूकता फैलाना है।आयोजन समिति ने कहा कि आने वाले वर्षों में भी ऐसे कार्यक्रम न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच देंगे बल्कि सामाजिक संदेश भी जन-जन तक पहुँचाएंगे।

प्रधान संपादक




