Explore

Search

October 17, 2025 1:55 am

बालको प्लांट में बड़ा हादसा, गिरी 20 साल पुरानी ईएसपी, सुरक्षा पर उठे सवाल

कोरबा। देश की शान कहे जाने वाले बालको एल्यूमिनियम प्लांट में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। प्लांट परिसर में करीब 20 साल पुराना राख फिल्टर (Electrostatic Precipitator–ESP) अचानक भरभराकर गिर पड़ा। हादसे में गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कर्मचारियों ने बताया कि वे बाल-बाल बचे।

जानकारी के मुताबिक, ईएसपी का निर्माण वर्ष 2004-05 में सेपको कंपनी द्वारा किया गया था। शुक्रवार को अचानक उसका स्ट्रक्चर जर्जर होकर गिर पड़ा। घटना के बाद सुरक्षा मानकों पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं।

गौरतलब है कि बालको प्लांट में इससे पहले भी बड़ा हादसा हो चुका है। चिमनी गिरने की घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया था, लेकिन प्रबंधन ने उससे सबक नहीं लिया। लगातार हो रही घटनाएं श्रम विभाग की लापरवाही की ओर इशारा करती हैं।

कर्मचारियों का कहना है कि प्रबंधन सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। हादसे के बाद प्लांट में काम कर रहे मजदूरों में दहशत का माहौल है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS