जगदलपुर।विजयदशमी के पावन पर्व पर गुरुवार को आरक्षित पुलिस लाइन, जगदलपुर में परंपरागत शस्त्र पूजन समारोह श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक आईजी बस्तर रेंज आईपीएस सुंदरराज पट्टलिंगम एवं एसपी बस्तर आईपीएस शलभ सिन्हा ने पूजन अनुष्ठान में सहभागिता की।


समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बल के जवान एवं अन्य कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। परंपरा अनुसार शस्त्रों की पूजा-अर्चना कर उन्हें शौर्य, कर्तव्य और सुरक्षा के प्रतीक रूप में नमन किया गया। इस दौरान राष्ट्रसेवा व जनसुरक्षा में जुटे जवानों की सुरक्षा, सफलता और कल्याण के लिए विशेष प्रार्थनाएं भी की गईं।
आईजी सुंदरराज पट्टलिंगम ने विजयदशमी की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है। उन्होंने बस्तर पुलिस बल के सभी अधिकारियों, जवानों व उनके परिवारजनों के साथ-साथ क्षेत्र की जनता के मंगल और कल्याण की प्रार्थना की।


उल्लेखनीय है कि बस्तर रेंज के सभी सात जिलों बीजापुर सुकमा दंतेवाड़ा नारायणपुर बस्तर, कोंडागांव और कांकेर में भी विजयदशमी पर शस्त्र पूजन एक साथ संपन्न हुआ। इस सामूहिक आयोजन ने न केवल परंपरा को सुदृढ़ किया बल्कि बस्तर पुलिस की शांति सुरक्षा और जनसेवा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया।

प्रधान संपादक




