बिलासपुर। विजयादशमी के अवसर पर पुलिस लाइन में पारंपरिक रूप से शस्त्र पूजन किया गया। इस अवसर पर एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह ने पूजा-अर्चना कर अधिकारियों और जवानों के साथ मिलकर शस्त्रों का पूजन किया।


कार्यक्रम में पुलिस बल के अधिकारी और जवान उपस्थित रहे। सभी ने विधि-विधान से शस्त्रों की आराधना की और देश व प्रदेश की सुरक्षा के लिए समर्पित भाव से सेवा करने का संकल्प लिया।


एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह ने इस अवसर पर कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। शस्त्र पूजन हमारी परंपरा और अनुशासन का हिस्सा है, जिससे हमें कर्तव्यनिष्ठा और निडर होकर जनता की सेवा करने की प्रेरणा मिलती है।
पूजन के बाद एसएसपी ने परंपरा के तहत हर्ष फायर कर कार्यक्रम का समापन किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों और जवानों ने भी देश-प्रदेश की सुरक्षा के प्रति समर्पण की शपथ ली।

पूजन के बाद जवानों ने अनुशासन और वीरता की शपथ दोहराई।
ये रहे मौजूद

पुलिस विभाग द्वारा शस्त्र पूजा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जयसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एएसपी अनुज कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्वैविदी, डीएसपी रश्मित कौर चावला, सीएसपी कोतवाली आईपीएस गगन कुमार, सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह, डीएसपी यातायात शिव चरण सिंह परिहार, डीएसपी लाल चंद मोहले, डीएसपी अनिता मिंज, डीएसपी भारती मरकाम, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता और थाना चौकी प्रभारी तथा पुलिस के साथ होम गार्ड, सशस्त्र बल के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे सभी थाना चौकी में भी सभी अधिकारी कर्मचारी द्वारा माँ दुर्गा की पूजा किए।

प्रधान संपादक




