पुलिस विभाग अनुशासन के प्रति सजग है और किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुचित आचरण को बर्दाश्त नहीं -एसएसपी
सिरगिट्टी। दुर्गा पूजा ड्यूटी के दौरान सिरगिट्टी पुलिस का एक आरक्षक शराब के नशे में पाया गया। इस संदर्भ में एसएसपी रजनेश सिंह ने स्पष्ट किया है कि यह तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि वास्तविक स्थिति यह है कि नगर सैनिक प्रशांत रावत क्रमांक 135 जो कुदुदंड स्थित होम गार्ड कार्यालय में गार्ड के रूप में पदस्थ है, किसी भी कानून-व्यवस्था या दुर्गा उत्सव ड्यूटी में तैनात नहीं था।
जानकारी के अनुसार, 01 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 10:30 बजे वह शराब के नशे में यदुनंदन नगर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर धुत अवस्था में पड़ा मिला। मौके पर सिरगिट्टी थाना पुलिस ने पहुंचकर विधिवत मुलाहिजा कराया।
इसके बाद उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन कमांडेंट नगर सेना को भेजा गया है।
एसएसपी रजनेश सिंह ने स्पष्ट किया है कि पुलिस विभाग अनुशासन के प्रति सजग है और किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुचित आचरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रधान संपादक




