Explore

Search

October 23, 2025 10:21 pm

एसएसपी ने बिल्हा थाने का किया निरीक्षण, उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवान हुए सम्मानित

बिलासपुर। एसएसपी राजनेश सिंह ने बुधवार को बिल्हा थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर का जायजा लिया और रिकार्ड की जांच की। उन्होंने रख-रखाव, साफ-सफाई तथा पुलिस कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए जवानों को और अधिक सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि अपराधों पर प्रभावी रोकथाम के लिए पुलिस और जनता के बीच संवाद बेहद जरूरी है।


निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले जवान पुलिस विभाग की साख बढ़ाते हैं और अन्य साथियों के लिए प्रेरणा बनते हैं। सम्मानित पुलिसकर्मियों में आरक्षक संतोष मरकाम शामिल रहे, जिन्हें 32 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात बरामद कराने पर पुरस्कृत किया गया। आरक्षक अर्जुन जांगड़े को तीन अलग-अलग मामलों में अपहृत व्यक्तियों की बरामदगी और लाइन ऑर्डर ड्यूटी में सराहनीय योगदान के लिए इनाम मिला। वहीं, आरक्षक राजेश यादव को 18 मामलों की विवेचना कर समय पर चालान न्यायालय में प्रस्तुत करने पर सम्मानित किया गया। आरक्षक सुरेंद्र पटेल को रीडर के कार्य के साथ-साथ 16 गुम इंसानों की दस्तयाबी और छह अपराधों की विवेचना निकालने के लिए पुरस्कृत किया गया। इसी तरह प्रधान आरक्षक रूपेश तिग्गा को चोरी के मामले में संदिग्ध आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी और विवेचना में तत्परता दिखाने पर सम्मान प्राप्त हुआ। थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार साहू को अपराधों की त्वरित निकाल, लाइन ऑर्डर ड्यूटी में दक्षता तथा थाना स्टाफ के लिए सफल मेस संचालन हेतु प्रशंसा पत्र दिया गया। निरीक्षण के बाद एसएसपी राजनेश सिंह ने बिल्हा क्षेत्र का भ्रमण किया और अग्रसेन चौक पहुंचकर मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर स्थानीय समस्याओं व जनहित से जुड़ी जानकारियां एकत्रित कीं। इस दौरान एएसपी अनुज कुमार, डीएसपी डीआर टंडन तथा थाना बिल्हा का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS